बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 5 जनवरी ।
पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर द्वारा रेन्ज साईबर थाना प्रभारी व रेन्ज के समस्त जिलो के सायबर प्रभारीयो की ली गई रेन्ज स्तरीय समीक्षा बैठक।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सायबर फ्राॅड पीडितो की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने दिया निर्देश।
पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित बिन्दुओ जे.सी.सी.टी., ceir पोर्टल, सायबर टीपलाईन प्रकरणो, एन.सी.आर.पी. पोर्टल, , mule अकाउंट पर आयोजित की गई समीक्षा बैंठक।
बिन्दुवार जानकारी की समीक्षा उपरांत सभी सायबर प्रभारीयो को दिये गये विस्तृत निर्देश।
विवरण:- पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार सायबर संबंधी प्रकरणो पर प्रभावी कार्यवाही करने के उददेश्य से आज दिनाॅक 05.01.24 को रेन्ज कार्यालय बिलासपुर में अजय यादव (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेन्ज बिलासपुर द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गई, समीक्षा बैठक दौरान आशुतोष सिंह पुलिस अधीक्षक , संदीप पटेल नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन बिलासपुर रेन्ज साईबर थाना प्रभारी निरीक्षक रजनीश सिंह एवं रेन्ज के समस्त जिले के समस्त सायबर सेल प्रभारी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक दौरान आॅनलाईन सायबर फायनेन्सियल फ्राॅड प्रकरण के अनुसंधान एवं प्रकरणो की त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये, सायबर टीप लाईन प्रकरणो मे जिले के थानो से समन्वय स्थापित कर त्वरित प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने एवं प्रकरणो का अविलंब निराकरण करने के निर्देश दिये गये साथ ही एन.सी.आर.पी. पोर्टल एवं सी.सी.डब्ल्यु.सी. पोर्टल से प्राप्त शिकायते जो मुख्यतः नाबालिक बच्चो एवं महिलाओ से संबंधीत होती है उपरोक्त प्रकरणो में त्वरित जांच उपरांत जांच रिपोर्ट से संबंधीत थाना प्रभारी एवं पुलिस मुख्यालय तथा पोर्टल पर जानकारी अपलोड कर अविलंब निराकरण करने के निर्देश दिये गये साथ ही पोर्टल के माध्यम से प्राप्त संदिग्ध बैंक अकाउंट यदि जिले के अपराध से संबंधीत हो तो उपरोक्त प्रकरण में अनुसंधान दौरान पोर्टल से प्राप्त जानकारी समावेश कर अविलंब निराकरण करने के निर्देश दिये गये साथ ही सी.आई.ई.आर. पोर्टल के माध्यम से गुम मोबाईल की व्यापक पतासाजी कर मोबाईल बरामद कराने के निर्देश दिये गये है।
उपरोक्त निर्देशो का कडाई से पालन करने एवं 15 दिवस बाद पुनः समीक्षा बैंठक आयोजित कर कृत कार्यवाही की समीक्षा की जावेगी।