संस्कार श्रद्धांजलि द्वारा आयोजित अखिल भारतीय दृष्टिहीन महासम्मेलन का समापन…. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह हुवे शामिल

संस्कार श्रद्धांजलि द्वारा आयोजित अखिल भारतीय दृष्टिहीन महासम्मेलन का समापन…. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह हुवे शामिल

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 5 जनवरी । सर लुई ब्रेल की 216वी जयंती के अवसर पर संस्कार श्रद्धांजलि द्वारा आयोजित अखिल भारतीय दृष्टिहीन महासम्मेलन का समापन विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के हाथो संपन्न हुआ। इस अवसर डॉ सिंह ने सर लुई ब्रेल के प्रेरणादायक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दो वर्ष की आयु में ब्रेल की आंखे एक चमड़े बनाने के औजार ने छीन ली थी ब्रेल ने उसी औजार से ब्रेल लिपि का अविष्कार कर आज पूरी दुनिया के दृष्टिहीनों के जीवन को रोशन कर दिया। ऐसा व्यक्तिव हम सब के लिए प्रेरणादाई है। उन्होंने संस्कार श्रद्धांजलि संस्था की सराहना करते हुए सतीश भट्टड व उनकी टीम को बधाई देते कहा कि राजनांदगांव की सामाजिक संस्थाओ द्वारा जो काम किए जा रहे हैं , वैसा काम पूरे प्रदेश के किसी अन्य शहर में नही होता। मैं राज्य के बाहर कही भी जाता हूं तो यहां दिव्यांगजनो के लिए किए गए सेवा कार्यों का उल्लेख करता हूं। उन्होंने संस्कार श्रद्धांजलि द्वारा दिव्यांगजनों के पेंशन भत्ते बढ़ाने सहित उनके लिए सभी महत्वपूर्ण मांग को विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते मुख्यमंत्री व इससे संबंधित मंत्री के समक्ष रख कर शीघ्र निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने ब्रेल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस आयोजन में वे 2006से लगातार आ रहे हैं। संस्था द्वारा दिव्यांग भाई - बहनों के लिए बहुत ही नेक व सराहनीय कार्य किया जा रहा है। आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं के साथ ही समाज में विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्य करने वाले समाजसेवी अर्जुन वाधवानी, सामाजिक संगठनों को विशेष मार्गदर्शन हेतु एजाज सिद्धिकी , पशु पक्षियों के जीवन संरक्षण हेतु नवजीतसिंह भाटिया , अनाथ व निर्धन बच्चो के उच्च शिक्षा में सहयोग के लिए रूपम सोनक्षत्रा, दृष्टिबाधित बच्चो को उच्च शिक्षा में सहयोग के लिए दृष्टिहीन व्याख्याता जागेश्वरप्रसाद वर्मा  को डॉ रमन सिंह द्वारा सम्मान्नित किया गया। आयोजन में विवाह परिचय सम्मेलन में कुछ रिश्ते तय हुए हैं जिसे आगामी समय में संस्था द्वारा परिणय सूत्र में बांधा जायेगा। इस दौरान दो जनवरी से लेकर पांच जनवरी तक रेलवे स्टेशन बस स्टेशन से दृष्टिहीन लोगो के आवागमन हेतु परिवहन सुविधा पुलिस विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई। आयोजन में युगांतर पब्लिक स्कूल द्वारा सभी 150 दिव्यांगजनों को स्वेटर, सीआरसी सेंटर द्वारा  पांच बच्चो को आधुनिक मोबाइल ब्रेल किट, स्मार्ट केन, भानुप्रतापपुर के रमेश राठी द्वारा पिछले आठ वर्षो से लगातार इस वर्ष भी उच्च शिक्षा हेतु हेड फोन, श्री किड्स कोरियन मार्शल आर्ट द्वारा ब्रेल टाइपिंग मशीन का वितरण किया गया। इस दौरान उदयाचल नेत्र चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र द्वारा दो दिनों तक समस्त दृष्टिबाघितों की आंखो की स्कैनिंग कर  जांच व उपचार किया गया। आयोजन को सफल बनाने में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, सुशील कोठारी,ममता बुद्धन, रमेश पटेल, सचिन अग्रहरी,बृजकिशोर सुरजन, बसंत चितलांगियां, सुधा पवार, दीपक देवांगन ,राजेश सोनी, हैरी जोसेफ का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर शिव वर्मा  दृष्टिहबाधित विकास संघ के व्येंकेटश्वर राव राजू डागा डी एल देवांगन राजेंद्र बेहरा हरीश गांधी ऋषि मिश्रा नरेंद तायवाडे दुर्गा भुनेश्वर ज्योति राठी प्रेमा लोहिया प्राची ठक्कर सुधा साहू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Chhattisgarh