बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 10 जनवरी ।
पुलिस मुख्यालय रायपुर के दिशा- निर्देशों के अनुसार यातायात के अधिकारियो,कर्मचारियो को दिया गया “प्रशिक्षण” एवं आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस के सकुशल परिवहन हेतु, कराया गया “मॉक ड्रिल”
जिले में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के आशय से पुलिस मुख्यालय (छ0ग0) रायपुर एवं पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार आज जिले में पदस्थ सभी यातायात के अधिकारियों/कर्मचारियों को दो पालियों में स्थानीय पुलिस लाइन सभागार में यातायात प्रशिक्षण दिया गया।
बिलासपुर नेहरू चौक में 03 जनवरी की दोपहर एंबुलेंस से घटित सड़क दुर्घटना के परिपेक्ष में पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा- निर्देशों के अनुसार ऐसे अवसरों पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड तथा अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के चौक से सुरक्षित पास कराने हेतु,विशेष दिशा निर्देश सभी कर्मचारियों को दिए गए।
इसके साथ ही दिनांक 9.1.2024 को जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार शहरी यातायात अंतर्गत लेफ्ट फ्री (बाए से बाए जाने वाला मार्ग ) रेड सिग्नल के समय खाली रखे, ताकि लेफ्ट की ओर जाने वाले वाहन बिना व्यवधान के आसानी से निकल सके तथा चौक-चौराहो में ऑटो एवं बसो के द्वारा अवस्था फैलाए जाने पर कार्यवाही तथा वाहनों के सिग्नल में रुकते समय ज़ेबरा क्रॉसिंग, स्टाफ लाइन पार ना करें जिसका सत प्रतिशत पालन हो के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के क्रम में ही आज महामाया चौक से नेहरू चौक एवं मंदिर चौक तक, एंबुलेंस के सकुशल संचालन के संबंध में “मॉक ड्रिल” किया गया तकि आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस वाहन को सकुशल आगे भेजी जा कर व संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।
इस बाबत अधिकारियों व कर्मचारियों को ट्रैफिक डी0 एस0 पी0 संजय साहू व जिला रोड सेफ्टी सेल के मास्टर ट्रेनर सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बड़ी संख्या में यातायात अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।