कलेक्टर ने मटिया स्थित एनीकट, इंटेकवेल तथा ग्राम ईरा में बने इंटेकवेल का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने मटिया स्थित एनीकट, इंटेकवेल तथा ग्राम ईरा में बने इंटेकवेल का किया निरीक्षण

– कलेक्टर ने डोंगरगांव विकासखंड के मटिया दर्री एनीकट पहुंचकर पानी बहाव के कारण फसल क्षति के संबंध में किसानों से की चर्चा

– बाढ़ के कारण हुए फसल क्षति एवं खेतों से मिट्टी के बहाव का मुआवजा आरबीसी 6-4 के प्रावधानों के तहत नियमानुसार भुगतान किये जाने के दिए निर्देश

– इंटेकवेल के लिए सब स्टेशन बनाने के लिए जमीन का किया गया चिन्हांकन

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 11 जनवरी 2024। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने डोंगरगांव विकासखंड के मटिया दर्री एनीकट, मटिया इंटेकवेल और ग्राम ईरा इंटेकवेल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने डोंगरगांव विकासखंड के मटिया दर्री एनीकट से तेज पानी बहाव के कारण फसल क्षति के संबंध में किसानों से चर्चा की। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बाढ़ के कारण हुए फसल क्षति एवं खेतों से मिट्टी के बहाव का मुआवजा आरबीसी 6-4 के प्रावधानों के तहत नियमानुसार भुगतान किये जाने के निर्देश एसडीएम को दिए। एनीकट के आसपास पानी के तेज बहाव के कारण भूमि कटाव को मिट्टी फिलिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिट्टी फिलिंग का कार्य शासन के नियमानुसार करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने एनीकट का स्थायी समाधान करने तथा एनीकट के मरम्मत के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने एनीकट के आसपास के क्षेत्रों में हुई क्षति के संबंध में शीघ्र तकनीकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा स्थायी समाधान हेतु प्राक्कलन प्रस्तुत करने कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल नगर पंचायत डोंगरगांव में जल आवर्धन योजनांतर्गत जलापूर्ति सुनिश्चित किये जाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल शोधन संयंत्र और इंटेकवेल निर्माण किया गया है। इसके लिए सब स्टेशन बनाने के लिए भूमि का चिन्हांकन किया गया। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व जल संसाधन विभाग को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। 
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने धीरी समूह नलजल योजना के अंतर्गत शिवनाथ नदी के तट पर ग्राम ईरा में बने इंटेकवेल और एनीकट का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इंटेकवेल के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से योजना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री समीर शर्मा से इसकी उपयोगिता के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि शिवनाथ नदी में पर्याप्त पानी उपलब्ध होने पर राजनांदगांव विकासखंड के 24 गांवों के लिए धीरी समूह जल प्रदाय योजना शुद्ध जल प्रदाय किया जाता है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने शिवनाथ नदी में बने इंटेकवेल के नीचे एनीकट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इसकी मरम्मत के लिए तकनीकी प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। जिससे पर्याप्त मात्रा में पानी रोक कर शुद्ध जल की आपूर्ति गांवों में की जा सके। इस मौके पर एसडीएम श्री अश्वन कुमार, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन जीडी रामटेके, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी समीर शर्मा, खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh