आंतरिक गुणों का विकास करके जीवन खुशबूदार बनाए युवा – बी के प्रभा बहन

आंतरिक गुणों का विकास करके जीवन खुशबूदार बनाए युवा – बी के प्रभा बहन

केंद्रीय विद्यालय में आयोजित हुआ राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 12 जनवरी ।- गुलाब के पौधे में गोबर डाला जाता है इसके अतिरिक्त कई बदबूदार खाद डाला जाता है तब खिलता है खुशबूदार गुलाब का फूल वो भी चारो तरफ कांटो से घिरा रहता है परंतु गुलाब इन सब बातों का परवाह नहीं करता और सदा खिलता रहता है और लोगों को आकर्षित करता रहता है शायद इसीलिए इसे फूलों का राजा कहते है । युवाओं के जीवन में भी कई प्रकार के विघ्न समस्याएं आती रहती है परंतु इसकी परवाह न करते हुए युवाओं को भी गुलाब के फूल से प्रेरणा लेकर अपना जीवन खुशबूदार बनाना चाहिए । इसके लिए युवा अपने आंतरिक गुणों का विकास करे जो की मेडिटेशन के द्वारा मन को एकाग्र करने से प्राप्त होगा । यह उदगार ब्रह्मकुमारीज आश्रम से पधारी ब्रह्माकुमारी प्रभा बहन जी ने व्यक्त की ।

ज्ञात हो की 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है इस परिपेक्ष में उज्ज्वल भारत के लिए सशक्त युवा विषय पर पेंड्री स्थित केंद्रीय विद्यालय राजनांदगांव में विद्यार्थियों के लिए व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इसके पूर्व ब्रह्माकुमार झालम भाई ने विवेकानंद जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विवेकानंद जी जिन बातों पर जोर देते थे वो थे स्वयं पर विश्वास , मन की शक्ति , मानव स्वयं भाग्यनिर्माता , शिक्षा का उद्देश्य भारत की जनमानस की सेवा । उन्होंने जीवन पर्यंत इन्ही बातों को भारतीयों को समझाने में अपना जीवन लगा दिया । हम युवाओं को भी विवेकानंद जी के इन बातों को आत्मसात कर अपने जीवन को दिव्य बनाना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ शिक्षक डा. श्री योगेन्द्र पांडे जी ने सभी का स्वागत किया तथा अंत में इस सुंदर आयोजन के लिए आभार प्रकट किया । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी झिलेश्वरी बहन जी कार्यवाहक प्राचार्य श्रीमती सुरीता सैनी , अध्यापकगण श्रीमती प्रतिभा भेले , श्री महेंद्र मिश्रा , श्री लालेश्वर साहू , श्री अनिल खोबरागड़े , श्रीमती कल्पना शर्मा के साथ साथ विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।

Chhattisgarh