अग्र अलंकरण महोत्सव में 18 प्रतिभाएं हुई सम्मानित
राजनंदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 14 जनवरी । छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के 16 वें प्रांतीय अधिवेशन एवं अष्टम अग्र अलंकार महोत्सव के द्वितीय दिवस अनंत पैलेस में समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक , पूर्व मुख्यमंत्री एवम छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने कहा कि भारत आज विश्व की तीसरी अर्थ व्यवस्था वाला देश बनने जा रहा है , शीघ्र ही भारत पांच ट्रिलियन डालर की इकोनॉमी को प्राप्त कर लेगा , इस इकोनॉमी को प्राप्त करने में अग्रवाल समाज की अहम भूमिका है । आज देश मे अग्रवाल समाज के कार्यों , चाहे वह समाजसेवा में हो , टैक्स देने में हो , दिन दुखियो की मदद की बात हो , अग्रवाल समाज के लोग भगवान अग्रसेन जी के आदर्शो के अनुरूप व्यवहार करने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहे है । मैं आज इस समाज के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनें आपको धन्य महसूस कर रहा हूं ।
अग्र अलंकरण महोत्सव के प्रचार प्रसार प्रभारी अशोक लोहिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. रमन सिंह , समारोह अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल , राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल , प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल , संसद द्वय संतोष पांडे एवम विजय बघेल , मुख्य प्रायोजक विनोद लोहिया , प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू एवम अशोक मोदी , महिला संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष गंगा अग्रवाल , युवा संगठन के अध्यक्ष आशीष सेकसरिया , संयोजक नंदकुमार अग्रवाल, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने भगवान श्री अग्रसेन जी की पूजा कर दीप प्रज्ज्वलित करके किया । अतिथियों के स्वागत पश्चात महिला मंडल की सदस्यों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।
अग्र अलंकरण महोत्सव की संयोजिका डा. अनिता अग्रवाल, डा. निर्मल अग्रवाल एवम पंकज अग्रवाल के निर्देशन में भगवान अग्रसेन जी के 18 गोत्रों पर आधारित 18 विशिष्ट विषयो में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 18 प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि , राष्ट्रीय चेयरमैन , राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, प्रांतीय अध्यक्ष एवम 18 पुरस्कारों के प्रायोजक गणों के हाथो प्रतीक चिन्ह , प्रमाण पत्र एवम ₹11000 का चेक प्रदान किया गया । समारोह के दौरान 7 वर्षीय रायपुर निवासी वीवान अग्रवाल ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 20 सेकंड में विश्व के 22 झंडों को देखकर उस देश का नाम बताया । ज्ञातव्य है कि वीवान ने एक वर्ष पूर्व लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम 3 मिनट 52 सेकंड में 190 देश के झंडे को देखकर उसके नाम बात कर दर्ज कराया है । प्रतिभा प्रोत्साहन की दृष्टि से उनकी प्रस्तुति इस सभा में की गई । अतिथियों द्वारा विवान अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । समारोह को सांसद संतोष पांडे , सांसद विजय बघेल ने भी संबोधित किया । इस दौरान पूरे प्रदेश के कोने-कोने से लगभग 600 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित हुए । राजनांदगांव अग्रवाल समाज के 300 से अधिक वरिष्ठगण , महिला मंडल की कार्यकर्ता एवम नवयुवक मंडल के सदस्य बाहर से आए हुए अतिथियों के स्वागत सत्कार में लग रहे । संपूर्ण महोत्सव गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ । सभा का सफल संचालन प्रांतीय चेयरमैन डा अशोक अग्रवाल एवम अग्र अलंकरण की संयोजिका डा .अनिता अग्रवाल ने किया । आभार प्रदर्शन प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल ने सफलतम एवम व्यवस्थित आयोजन के लिए राजनांदगांव अग्रवाल सभा, महिला मंडल एवम नवयुवक मंडल के सदस्यो की भूरी भूरी प्रसंशा की । व्यवस्था में लगे सभी कार्यकर्ताओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
प्रेषक :
अशोक लोहिया