जैन मंदिर में मकर संक्रांति पर्व पर पार्श्वनाथ भगवान का रजत कलशो से किया अभिषेक

जैन मंदिर में मकर संक्रांति पर्व पर पार्श्वनाथ भगवान का रजत कलशो से किया अभिषेक

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 15 जनवरी ।

श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड रायपुर में आज मकर संक्रांति पर्व पर दिनाँक 14/01/2024 तिथि पौष शुक्ल चतुर्थी, वीर निर्माण संवत 2250 रविवार को 23 वे तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ भगवान का रजत कलशो से अभिषेक किया गया ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष संजय नायक जैन ने बताया कि आज मकर संक्रांति पर्व पर सुबह 8 बजे पार्श्वनाथ भगवान की बेदी के समक्ष 23 वे तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का रजत कलशों से अभिषेक किया साथ ही सम्पूर्ण विश्व में शांति,सद्भावना,समृद्धि के लिए चमत्कारी कष्ट निवारकर शांति प्रदाता शांति धारा की गई आज की शांति धारा करने का सौभाग्य विजय जैन को प्राप्त हुआ तत्पश्चात आरती पूजन कर महा अर्घ्य चढ़ा कर विसर्जन किया गया इस अवसर पर समाज के अनेक धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित थे जिस प्रकार मकर राशि में प्रवेश करने से सूर्य का तेज बढ़ता है ,उसी प्रकार आपका वैभव, यश, मान-सम्मान बढे ऐसी हमारी कामना है। साथ ही अध्यक्ष संजय जैन नायक ने कहा कि जिस प्रकार उत्तरायण का सूर्य आपके स्वप्नों को नयी ऊष्मा प्रदान करे,आपके यश एवम् कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो,आप परिजनों सहित स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों, इसी प्रार्थना के साथ मकर संक्रान्ति के पावन पर्व की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।

Chhattisgarh