यातायात के नियमों के “अनुपालन से दुर्घटना मुक्त भारत है संभव” – आईजी यादव

यातायात के नियमों के “अनुपालन से दुर्घटना मुक्त भारत है संभव” – आईजी यादव

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 15 जनवरी ।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का हुआ आगाज

यदि प्रत्येक व्यक्ति यातायात के नियमों का शत प्रतिशत पालन करें, तो दुर्घटना मुक्त भारत की कल्पना साकार हो सकती है l
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के प्रथम दिवस “हेलमेट बाइक रैली” को हरी झंडी दिखाने के पूर्व बिलासपुर वृत्त के पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव ने उक्त बातें कही

भूतल परिवहन एवं सड़क राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के दिशा निर्देश में इन दिनों संपूर्ण भारत में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके पालन में बिलासपुर यातायात पुलिस के द्वारा आज एक “विशाल हेलमेट बाइक रैली” का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बिलासपुर रेंज के पुलिस महा निरीक्षक अजय कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी संदीप पटेल, यातायात बिलासपुर प्रभारी संजय साहू के साथ-साथ बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा अटल बिहारी विश्वविद्यालय के NSS के समन्वयक मनोज सिन्हा, एनसीसी के आशीष शर्मा तथा तमाम NGO के पदाधिकारी उपस्थित थे।

हेलमेट बाइक रैली अरपा रिवर व्यू से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई तथा आम लोगों को दो पहिया वाहन चलाते समय यातायात के नियमों के पालन के साथ-साथ स्वयं की रक्षा के लिए हेलमेट का औचित्य बताते हुए, रैली पुलिस ग्राउंड बिलासपुर पहुंचकर संपन्न हुई।
रैली के साथ ही यातायात सुरक्षा संबंधी संदेशों का प्रसार करते हुए “यातायात रथ” भी साथ चल रहा था, रैली में यातायात जिला पुलिस बल, जिला होमगार्ड सशस्त्र बल, एनसीसी,एनएसएस व सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य के जवानों के साथ-साथ विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय लोगों के साथ लगभग 500 लोगो ने हिस्सा लिया।

डी0एस0पी0 श्री संजय साहू ने बताया कि- यातायात प्रचार का कार्यक्रम प्रतिदिन विभिन्न प्रकार से आयोजित किया जाएगा, साथ ही साथ निरंतर 15 जनवरी से 14 फरवरी तक यातायात थाना परिसर में लर्निंग लाइसेंस शासकीय दर पर बनाए जाने कैंप भी लगाया गया है, जिसमें आज शहर के 30 लोगों ने लाभ प्राप्त किया।

Chhattisgarh