छग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा विभिन्न मांगों के लिए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

छग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा विभिन्न मांगों के लिए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 16 जनवरी । छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ (पंजीयन क्रमाँक- 249) के द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को शीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर संजय अग्रवाल को सौंपा गया।


उक्ताशय की जानकारी प्रदान करते हुए जिला सचिव आनन्दकुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संघ के प्रमुख संरक्षक पीआर यादव, अजय तिवारी, प्रांताध्यक्ष जीआर चंद्रा, प्रदेश महासचिव उमेश मुदलियार, के निर्देशन व नेतृत्व में, केन्द्र सरकार द्वारा जारी आदेश दिनांक से महँगाई-भत्ता में 4% वृद्धि किए जाने, सातवें वेतनमान का अंतिम छठीं किश्त की राशि पूर्व आदेश के अनुरूप तत्काल जारी किए जाने, अविभाजित मध्यप्रदेश की भाँति छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को भी 240 दिन के स्थान पर 300 दिन का अवकाश नकदीकरण आदेश प्रसारित किए जाने, पूर्व में शासन द्वारा गठित पिंगुवा समिति की की अनुशंसा प्राप्त कर शिक्षक/लिपिक, स्वास्थ्य, एवं अन्य सभी संवर्गों के वेतन विसंगति में सुधार हेतु सार्थक कार्यवाही किए जाने, अनियमित, दैनिक वेतन तथा कार्यक्रम कर्मचारियों के नियमितिकरण संबंधी कार्यवाही निर्देश जारी किए जाने, सभी अधिकारी, कर्मचारियों को सेवाकाल में चार स्तरीय वेतनमान जारी किए जाने।

सभी संवर्गों के कर्मचारियों की लंबित पदोन्नति प्रक्रिया हेतु पुनश्च निर्देश जारी किए जाने, लिपिकों की अनुकम्पा नियुक्ति में दिए गये शर्तें के पालन हेतु दक्षता-परीक्षा छः माह में आयोजित किए जाने, कर्मचारी समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित परामर्शदात्री समिति की बैठक निर्धारित समयावधि में किए जाने हेतु निर्देश पुनश्च जारी किए जाने व कर्मचारी संघों को अविभाजित मध्यप्रदेश की भाँति स्थायी मान्यता जारी किए जाने की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था।
इस अवसर पर अरूणकुमार देवांगन (अध्यक्ष), आनन्दकुमार श्रीवास्तव (सचिव), हरिश भाटिया(कार्यकारी अध्यक्ष), कमलेश ढीमर, सुभाष तायवाड़े, श्रीमती संध्या तारम, श्रीमती माया सुरसे, श्रीमती सीमा यादव, भूपेंद्र ठाकुर, श्रीमती बसंती साहू, अनुप्रिया बघेल, संजय साहू, कौशल खोब्रागढ़े, राजेन्द्र जैन, चित्रकांत वर्मा, विकास ठाकुर, श्रीमती इंद्राणी ठाकुर, श्रीमती शोभा रामटेके, धीरेंद्र रंगारी, हेमलाल सिन्हा व अन्य कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।

Chhattisgarh