आईटीबीपी कैंप राजनांदगांव में तनाव प्रबंधन वर्कशॉप का आयोजन

आईटीबीपी कैंप राजनांदगांव में तनाव प्रबंधन वर्कशॉप का आयोजन

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 17 जनवरी – वरदान भवन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं आईटीबीपी के सहयोग से इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवानों के लिए दिनांक 13 जनवरी 2024 को एक दिवसीय तनाव प्रबंधन वर्कशॉप का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारीज आश्रम से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रभा बहन जी ने उपस्थित सभी आई टी बी पी के जवान भाईयो को संबोधित करते हुए कहा कि तनावमुक्त जीवन जीने के लिए हमे अपने मन की शक्ति को बढ़ाने की जरूरत है । मन की शक्ति को हमे बढ़ने के लिए राजयोग मेडिटेशन का निरंतर अभ्यास करना होगा जिससे हमारी आत्मा में सातों गुण ज्ञान , पवित्रता , शांति , प्रेम , सुख , आनंद , और शक्ति की वृद्धि होगी और हम शक्तिशाली बन जायेंगे । बहन जी ने सभी जवान भाईयो को राजयोग के अभ्यास द्वारा गहन शांति की अनुभूति कराई ।

इसके पूर्व प्रेरक वक्ता ब्रह्माकुमार झालम भाई ने सभी जवान भाईयों को तनावमुक्त रहने की कला बताते हुए कहा कि हमें सदा सकारात्मक ही सोचना चाहिए । आशावादी दृष्टिकोण रखने से हमारी मन की शक्ति नष्ट होने से बचती है जिससे हम हर परिस्थिति में तनावमुक्त रह सकते है । साथ ही हमे अपनी तुलना कभी किसी से नही करनी चाहिए । हर इंसान अपने में अद्वितीय है परमात्मा ने हर इंसान को कोई न कोई विशेषता जरूर दिया है । जो जीवन में मिला है उसी से खुश रहे । और सदा सबके प्रति मन में शुभभावना रखे । सदा देने की भावना रखे इससे हमारा मन सदा प्रफुल्लित रहेगा जिससे हम तनाव से मुक्त रहेंगे । इसी क्रम में विजय कुमार सहायक सेनानी / तनाव परामर्शदाता के द्वारा भी उपस्थित जवानों को बल के मोटो के अनुरूप किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तनाव रहित होकर सदा तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया । आई टी बी पी द्वारा समय समय पर जवानों के लिए तनाव प्रबंधन वर्कशॉप का आयोजन किया जाता है । ताकि जवान कार्यस्थल पर तनाव रहित होकर कार्य कर सके । इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी आश्रम से बी के खेमिन बहन जी भी उपस्थित थी । इस एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन आई टी बी पी कैंप राजनांदगांव में ओ पी यादव उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बैंगलुरू के निर्देशन में विजय कुमार सहायक सेनानी तनाव परामर्शदाता तथा के एस मुरुगन सहायक सेनानी की उपस्थिति में किया गया ।

Chhattisgarh