जैन मंदिर में अयोध्या राम मंदिर निर्माण एवं विश्व शांति सद्भावना समृद्धि हेतु शांति विधान 22 जनवरी को

जैन मंदिर में अयोध्या राम मंदिर निर्माण एवं विश्व शांति सद्भावना समृद्धि हेतु शांति विधान 22 जनवरी को

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 18 जनवरी ।

श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड रायपुर में आज दिनाँक १८/०१/२०२४ तिथि पौष शुक्ल अष्टमी, २५५० दिन वृहस्पतिवार वीर निर्माण संवत 2250 को 16 वे तीर्थंकर श्री शांति नाथ भगवान का रजत कलशो से अभिषेक किया गया ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष संजय नायक जैन एवं उपाध्यक्ष श्रेयश जैन बालू ने बताया कि प्रत्येक माह पड़ने वाली अष्टमी एवं चतुर्दशी तिथि पर बड़े मंदिर में श्री जी का रजत कलशों से अभिषेक एवं रिद्धि सिद्धि प्रदाता कष्ट निवारकर चमत्कारिक वृहद शांति धारा कर आरती पूजन किया जाता है आज की रजत कलशों से वृहद शांति धारा करने का सौभाग्य श्री नीरज कुमार जैन अलका रेस्टोरेंट वालो को प्राप्त हुआ आज की वृहद शांति धारा का वचन सुरेश मोदी द्वारा किया गया तत्पश्चात आरती पूजन कर अंत में विसर्जन पाठ किया गया आज विशेष रूप से श्रेयश जैन बालू प्रवीण जैन किशोर जैन बंटी जैन सुजीत जैन समित जैन प्रणीत जैन एवं महिलाए उपस्थित थी दिनाक 22 जनवरी को अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर निर्माण महामहोत्सव एवं सम्पूर्ण विश्व में शांति सद्भावना समृद्धि बने रहे इस हेतु मूल नायक श्री आदिनाथ भगवान की बेदी के समक्ष शांति विधान का आयोजन सुबह 8 बजे से किया गया है जिसमे ट्रस्ट कमेटी के समस्त ट्रस्टी गण कार्यकारणी कमेटी के सभी सदस्यगण महिला मंडल के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी

Chhattisgarh