राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 18 जनवरी ।विधि महाविद्यालय मे पढ़कर अपना अपना कैरियर मे स्थापित विद्यार्थियों ने 30 साल बाद भेंट मुलाकात कर काफी आनन्दित हुये ।
उक्त स्नेह मिलन को यादगार बनाने विधि महाविद्यालय व अमोरा होटल रेवाडिह राजनादगांव मे जुन्ना मितान समागम सम्मेलन आयोजित कर विविध मनोरंजन व सामूहिक भोज कर परस्पर खुशियां बांटी
इसके पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता आदरणीय के सी जैन सर का साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया
जैन सर अत्यंत भावुक होकर सभी विधि के अपने पढा़ये विद्यार्थियों की पहल की सराहना करते हुये आशीर्वाद प्रदान किया तत्पश्चात अन्य गुरु जन श्रृद्धेय बी एन राय दुबे जी कुरैशी जी मदन गोमास्ता जी व प्रभात तिवारी जी के योगदान व मार्गदर्शन को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उक्त आयोजन संयोजक राजिव कुरियाकोश सुदेश राय मुकेश जी राधेश्याम गुप्ता की पहल सराहनीय रहा।
सम्पूर्ण आयोजन को सफल बनाने मे राजीव कुरियाकोश सुदेश राय मुकेश, राधेश्याम गुप्ता, विनोद, श्याम, मनोज चौधरी, श्रीमती पूर्णिमा साहू, कल्पना, सबिता मढ़रिया, सबाना अली, विद्या त्रिपुणे, रेवती चौधरी, दिप्ती, विनोद, मिथलेश, दिनेश ठाकुर, प्रदीप सोनी, जसविंदर सिंह, प्रदीप सिंह सहित अधिवक्ताओं का विशेष योगदान रहा
उक्ताशय की जानकारी सुदेश राय ने प्रेस विज्ञप्ति मे दी।