फनेन्द्र जैन ने रक्तदान में लगाया शतक साथ में पुत्र हर्ष में भी किया रक्तदान

फनेन्द्र जैन ने रक्तदान में लगाया शतक साथ में पुत्र हर्ष में भी किया रक्तदान

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) रक्तमित्र फनेन्द्र ने भाईदूज मनाने रायपुर प्रवास में दंतेवाड़ा के फ़ौजी भी वाशुदेव के भाई जीवन लाल डेंगू के कारण प्लेटलेट्स कम हो कि कारण प्लेटलेट्स की जरूरत पर अपना 100 शतक रक्तदान पूरा किया । साथ ही श्रीमतीअम्बिका साहू ड़ेंगू पेसेंट को बी प्लस सिंगल डोनर प्लेटलेट्स ब्लड़ की जरूरत एम एम आई अस्प्ताल में भर्ती पेसेंट के लिए फनेन्द्र के पुत्र हर्ष जैन ने अपना 13 वां रक्तदान किया फनेन्द्र के पूरे परिवार रक्तदानी हैं ।

पिता-पुत्र रक्तदान में सभी ने सहभागी रहे,5 वर्ष पूर्व नोट बंदी के दिन के रक्तदानी भी मयंक शर्मा(आयकर वकील)ए निगेटव 26वां रक्तदान,प्रयाग कोठारी ओ निगेटव,भोजकुमार ए निगेटव,मनोज कुमार बी प्लस पंचु राम बी प्लस गिरधर पटेल ओ प्लस नीलकमल शर्मा ए प्लस गणेश्वर लाल ए प्लस राहुल शर्मा एबी प्लस हितेश कुमार ए प्लस चैन सिंग बी प्लस योगेश साहू बी प्लस मनीष ठाकुर ए प्लस परमेश्वर बी प्लस अमन कुमार बी प्लस तीरथ कुमार ओ प्लस चुम्मन एबी प्लस चुनेश कुमार ओ प्लस खेमचंद ओ प्लस प्रवीण देशमुख बी प्लस नितिन जैन एबी प्लस दुर्गेश ओ प्लस गोविंद कुमार बी प्लस जितेंद्र रामटेके ए प्लस देवानंद बी प्लस नितेश कुमार फनेन्द्र जैन की पत्नी वंदना जैन ने सभी रक्तविरो से जीवन रक्षक रक्तदान करने की अपील की ।

आज की रक्त साहयता तान्या बी प्लस अंकुर ओ निगेटिव धनंजय ए प्लस स्वाति सिंग ओ प्लस ऋषिकेश बी प्लस अशोक शर्मा ए प्लस भूमिका बी प्लस कुशुम यादव बी प्लस बेबी मानवी बी प्लस बेबी पूनम बी प्लस कृष्ण कांत ओ प्लस मीना ओ निगेटिव घनश्याम ए प्लस अशोक शर्मा ए प्लस संतोष कुमार बी प्लस कविता ए निगेटिव विश्वनाथ एबी प्लस बेबी मानवी बी प्लस हेमचंद ए प्लस,रक्तमित्र फनेन्द्र जैन ने बताया पूरे भारत मे किसी भी मरीज ब्लड़ के लिए डोनर खोजने की जरूरत ना पड़े सभी रक्तदाताओ से अपील रक्तदान शिविर एवँ स्वेक्षिक रक्तदान करके रक्त केंद्रों को ब्लड़ से भरपूर रहे और मरीजो को आसानी से ब्लड़ मिल जाये रक्तदान बनेगा जन् अभियान

Chhattisgarh