राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 19 जनवरी 2024। 38 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी राजनांदगांव के तत्वाधान में पंडित शिव कुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केन्द्र सुरगी के एनसीसी अधिकारी एवं कैडेट्स उत्तरप्रदेश के झांसी में 5 से 16 जनवरी 2024 तक आर्मी अटैचमेंट कैम्प में शामिल हुए। यह शिविर 12 दिवस तक सैनिक छावनी क्षेत्र में आयोजित हुआ। शिविर के पहले दिन शुरूवात में ड्रिल परेड के साथ हुई एवं कैडेट छावनी में सेना द्वारा 12 दिवस तक कड़ी ट्रेनिंग लिए झांसी के विभिन्न ऐतिहासिक जगहों जैसे झांसी का किला, झांसी का संग्रहालय आदि का भ्रमण कराया गया तथा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान हुए। ईएमई बटालियन के कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल श्री चेतन द्वारा कैडेटो को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया गया एवं वर्तमान संचालित अग्निवीर योजना तहत सेना में होने वाली भर्ती की प्रक्रिया, योग्यता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सैनिक छावनी में बनने वाले एवं सीमा में युद्ध के दौरान प्रयोग होने वाले अत्याधुनिक टैंक, तोपों एवं हथियारों से कैडेट्स को अवगत कराया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. (श्रीमती) जया लक्ष्मी गांगुली एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण साथ ही 38 छत्तीसगढ़ कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल श्री विवेक कुमार एवं समस्त स्टाफ ने कैंप से सफलतापूर्वक वापसी पर एनसीसी अधिकारी लेफ्टीनेंट श्री डिकेश्वर निषाद एवं कैडेट्स को बधाई दी।
क्रमांक 109-प्रवीण ——————–