युगांतर राममय होगा 21 जनवरी को
राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 19 जनवरी । भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी युगांतर पब्लिक स्कूल में अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर विद्यालय परिसर को भजन सम्राट सजल बैद अपनी भक्तिमयी प्रस्तुतियों से राममय करेंगे। इसी तारतम्य में विद्यालय में भव्य शोभा यात्रा आगामी 21 जनवरी को शाम 6.15 को निकाली जाएगी। विद्यालय परिसर को 1500 दीयों से सुसज्जित किया जाएगा । यही नहीं विद्यालय के कला विभाग द्वारा आकर्षक पुष्प सज्जा की जाएगी तथा साथ ही रंगोली भी बनाई जाएगी। प्राइमरी विभाग के विद्यार्थी इस बृहद कार्यक्रम के भागीदार बनेंगे। हवन का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें विद्यार्थीगण श्रीरामलला को आहूति प्रदानकर उनके आदर्शों पर चलने का प्रण लेंगे।
युगांतर के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने कहा कि श्रीरामलला का स्वागत करने के लिए युगांतर परिवार बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा है। विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, पी आर ओ दिनेश प्रताप सिंह, प्रशासक सुरेंद्र भार्गव सहित युगांतर परिवार ने समस्त देशवासियों को अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर बधाई संप्रेषित की है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि श्रीराम हमारे आदर्श है। राम राज्य की धुरी भी श्रीराम के आदर्शों पर केंद्रित है। इस समय पूरा देश राममय हो गया है। युगांतर भी इससे अछूता नहीं रहेगा। इस शुभ अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा राममय भजनों का गायन करके इसे ऐतिहासिक बनाया जाएगा।