- मंत्री श्री बघेल ने स्थानीय मानस गायन मण्डलियों क़ो 5-5 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया*
बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ़) 22 जनवरी 2024:- श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव के अवसर पर ज़िले में भव्य एवं वृहद रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम और कला जत्था के माध्यम से जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम किया गया। ज़िला मुख्यालय स्थित राम मंदिर में सुबह से ही मानस गायन, भजन एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम होते रहे। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के अवसर पर कलाकारों द्वारा भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम, मानस गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल देर शाम राम मंदिर के पास तालाब में दीपदान, गंगा आरती के पश्चात् राम मंदिर के मानस गायन कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री भी अपने आप को भक्तिमय वातावरण में झूमने से नहीं रोक सके और वहां उपस्थित अतिथियों के साथ भक्तिमय गाने सुनकर आनंद लिया । उन्होंने कार्यक्रम में पंजीकृत त्रिवेणी संगम मानस मण्डली पिकरी एवं जय माँ शीतला मानस मंडली भिलौरी को 05-05 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक श्री दीपेश साहू, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, सीईओ ज़िला पंचायत सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, श्रद्धालु सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।