रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 24 जनवरी । बड़ा मंदिर में चतुर्दशी तिथि पर चौथे तीर्थंकर अभिनंदननाथ भगवान का ज्ञान कल्याणक महोत्सव मनाया गया। गुरुवार 25 जनवरी को नवीन जिनालय निर्माण हेतु पुष्प नक्षत्र के पुण्य अवसर पर अखंड ज्योत स्थापना की जाएगी।
श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड रायपुर में आज दिनाँक 24/01/2024 तिथि पौष कृष्ण चतुर्दशी, वीर निर्माण संवत 2250 बुधवार को चौथे तीर्थंकर श्री अभिनंदननाथ भगवान का ज्ञान कल्याणक महामहोत्सव मनाया गया इस अवसर पर सभी ने भगवान अभिनंदन नाथ जी का रजत कलश से अभिषेक किया ट्रस्ट कमेटी के उपाध्यक्ष श्रेयश जैन बालू ने बताया कि आज जैन संप्रदाय के 4 थे तीर्थंकर भगवान अभिनंदननाथ भगवान का ज्ञान कल्याणक दिवस है आज के दिन भगवान अभिनंदन नाथ जी को केवल ज्ञान की प्राप्ति हुई थी केवल ज्ञान प्राप्त करने उपरांत उन्होंने अपने मोक्ष मार्ग को प्रशस्त किया आज मंदिर जी में भगवान अभिनंदन नाथ जी का रजत कलशो से अभिषेक किया साथ ही आज की वृहद चमत्कारिक, कष्ट निवारक,सुख समृद्धि प्रदाता शांतिधारा करने का सौभाग्य अशोक कुमार राज जैन कुशालपुर वालो को प्राप्त हुआ है।
जिसमे आज बड़े मंदिर में चौथे तीर्थंकर श्री अभिनंदन नाथ भगवान की शांति धारा का वाचन सुरेश मोदी द्वारा किया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी धर्म प्रेमी बंधुओं ने की श्रीजी की संगीतमय मंगल आरती की सभी से अष्टद्रव्यों से अभिनंदन नाथ भगवान का पूजन व निर्वाण कांड पढ़ कर महाअर्घ चढ़ाया अंत में विसर्जन पाठ कर विसर्जन किया इस अवसर आज ट्रस्ट कमेटी के ट्रस्टी संजय जैन सतना उपाध्यक्ष श्रेयश जैन बालू प्रवीण जैन,सुरेश मोदी जैन,सुजीत जैन,किशोर जैन राशु कीर्ति जैन कृष जैन एवं बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी
कल दिनाक 25/1/20240 दिन गुरुवार को गुरु पुष्प नक्षत्र के पुण्य सुअवसर पर अखंड ज्योति स्थापना परम पूज्य आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज ने नवीन जिनालय के लिए दिशा निर्देश देते हुए अखंड ज्योति प्रज्वलित करने हेतु कहा था इस पर अमल करते हुए अखंड ज्योति की स्थापना का कार्यक्रम मूल नायक 1008 श्री आदिनाथ भगवान की वेदी के समक्ष रखा गया है । सुबह 7.45 मिनट पर महामंत्र का जाप,मंगलाष्टक वाचन ,ज्योति पात्र शुद्धि सुबह 8.15 मिनट पर अखंड ज्योति स्थापना की जाएगी ट्रस्ट एवं कार्यकारणी कमेटी ने समाज के सभी धर्म प्रेमी बंधुओ को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम में पधारकर अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने की अपील की है।