गणतंत्र दिवस का पर्व बहुत ही धूमधाम से एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सेक्टर 29 जागरुक मंच द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें सेक्टर 29 के गणमान्य नागरिकों सहित मातृशक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
गणतंत्र दिवस समारोह में मातृशक्ति द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान के साथ समस्त नागरिकों ने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य के पालन करने का संकल्प लिया । तत्पश्चात उद्बोधन के कड़ी में शाला के प्रतिनिधि गणों ने अपने उद्बोधन में कहा की राष्ट्रीय संविधान दिवस के 75 वें वर्षगांठ पर हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि देश की अखंडता एवं एकता बनाए रखने हेतु आपसी भाईचारा एवं सौहाद्र का वातावरण बनाएं रखें।
जागरुक मंच की तरफ से सदस्य सतीश पांडे ने सेक्टर 29 एवं नया रायपुर के समस्त आए हुए नागरिकों से आवाहन किया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पर्व का आयोजन इस सेक्टर में किया गया जिसमें आप सभी ने स्वस्फूर्त होकर राष्ट्र एवं संविधान के प्रति आस्था जताई है और यह परंपरा आने वाले समय में भी हममें राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना और भी दृढ़ करेगी ।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण का कार्य सेक्टर 29 की मातृशक्तियों के करकमलों से संपन्न हुआ एवं संपूर्ण कार्यक्रम में मातृशक्ति का सहयोग एवं सहभागिता प्रशंसनी रही। समारोह के समापन अवसर पर समस्त नागरिकों, विभिन्न शालाओं के विद्यार्थियों एवं आगंतुक अतिथियों को मिष्ठान वितरण किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष रूप से जागरुक मंच सेक्टर 29 का योगदान सराहनी रहा।