आयकर एवं राज्यकर कार्यालय में झंडारोहण

आयकर एवं राज्यकर कार्यालय में झंडारोहण


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 27 जनवरी । आयकर कार्यालय में भारत देश के 75 वे गणतत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी दिन शूक्रवार को प्रातः 8.30 बजें भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर आयकर अधिकारी सुजीत भट्टाचार्य द्धारा झंडा वंदन किया गया। तत्पाशातचात तत्पश्र्चात राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रीय झंडा को सलामी दिया गया। कार्यक्रम में टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर साहू, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरश एच लाल, सीए रमेश सोनछत्रा, सुरेश गांधी, प्रकाश सांखला, राजेश बाफना, प्रफुल्ल कोठारी, हरीश जैन, गौतम ओसवाल, जुगल किशोर अग्रवाल, अशोक साहू, आतिश ओसवाल, सुनील साहू, मनमोहन साहू, लोकेश अग्रवाल, यशवंत देशमुख, लक्ष्मीनारायण साहू, सुधीर राठी, राहुल जैन, हर्ष पींचा, शूभम भंसाली, पुष्पा रामटेके, धन्ना यादव, सहित आयकर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

राज्यकर कार्यालय में झंडारोहण

राज्यकर (जीएसटी) कार्यालय राजनांदगांव में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी को प्रातः 7.30 बजें भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र में मार्ल्यापण कर राज्यकर अधिकारी श्रीराम तारम द्धारा झंडा फहराया गया। कार्यक्रम में टैक्स बार एसोसिशन के अध्यक्ष कमल किशोर साहू ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुये अपने संबोधन में कहा कि आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ जिसमें हमारे अधिकार व कर्तव्य का बोध होता है, इसके आधार पर हम अपने प्रोफेशन में कर्तव्य का निर्वहन करतेेेेे हुये अधिक से अधिक राजस्व मे वृद्धि हो पर काम करे, जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो। कार्यक्रम में राज्य कर अधिकारी पंकज श्रीरंगे, मुकेश छबीन्द्र तथा छत्तीसगढ़ टैक्स बार कोैंसिल के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश एच लाल, सी ए राजेश बाफना ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सीए रमेश सोनछत्रा, बृजकिशोर सुरजन, सुरेश गांधी, प्रकाश सांखला, प्रफुल्ल कोठारी, हरीश जैन, गौतम ओसवाल, जुगल किशोर अग्रवाल, अशोक साहू, आतिश ओसवाल, सुनील साहू, मनमोहन साहू, लोकेश अग्रवाल, यशवंत देशमुख, लक्ष्मीनारायण साहू, सुधीर राठी, राहुल जैन, हर्ष पींचा, शुभम भंसाली, पुष्पा रामटेके, धन्ना यादव एवं राज्य कर कार्यालय के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Chhattisgarh