स्व. संतोष अग्रवाल की 77 वीं जयंती पर ‘स्मरण संतोष’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

स्व. संतोष अग्रवाल की 77 वीं जयंती पर ‘स्मरण संतोष’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 29 जनवरी ।

वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष स्व. संतोष अग्रवाल के 77 जन्मदिवस के अवसर पर गुरुवार, 25 जनवरी, 2024 को गोल्डन टॉवर, एनआईटी कैंपस स्थित इंडियन काफी हाऊस, जीई रोड, रायपुर में फाउंडेशन के छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा ‘स्मरण संतोष’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण सिंघानिया, सुरेश अग्रवाल एवं मदन तालेड़ा थे। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रदेश महामंत्री ऋषि गुप्ता द्वारा किया गया। श्री सिंघानिया द्वारा स्व. संतोष अग्रवाल के नाम से छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रतिभाशाली व्यक्ति को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

सर्वप्रथम कार्यक्रम में स्व. संतोष अग्रवाल जी के फोटो पर पुष्पाँजलि अर्पित करके मंच में विराजमान सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इसके पश्चात पूजा अग्रवाल द्वारा सरस्वती वन्दना एवं काव्य पाठ किया गया। प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल द्वारा फॉउंडेशन में वर्तमान में चल रहे गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। कैलाश रारा द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यो की जानकारी दी गई।

सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रदेश के अग्रणी समाजसेवी व फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर स्व. संतोष अग्रवाल जी के राजनीतिक-सामाजिक अवदान पर चर्चा करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किया । स्व. संतोष अग्रवाल एक प्रतिष्ठित व्यवसाई ही नहीं, प्रखर सामाजिक चिंतक भी थे। वे राजधानी रायपुर के महापौर भी रहे थे । वक्ताओं द्वारा स्व. संतोष अग्रवाल को याद करते हुए उनके साथ व्यतीत किये पल के बारे में बातों को साझा किया ।

इस कार्यक्रम में वैश्य वर्ल्ड फॉउंडेशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक वैश्य , प्रदेश महामंत्री ऋषि गुप्ता, प्रदेश युवा अध्यक्ष अशोक गोयल, महामंत्री नितेश अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, संगीता जैन, पूजा अग्रवाल, मनोज गोयल, प्रवीण खरे, इन्दर छाबरा, लखनलाल बानी, राजेश अग्रवाल, डी आर अग्रवाल, मदन तालेड़ा, कैलाश रारा, कमलेश नथवानी, शरद गुप्ता, रमेश अग्रवाल, डॉ नीरज अग्रवाल, बाल मुकुंद नागरेवार एवं संजीव बाघमार सहित सभी पदाधिकारीगण, महिला एवं युवा इकाई के सहित सभी सदस्यगण उपस्थित थे।

Chhattisgarh