युगांतर में रखी गयी प्रार्थना सभा

युगांतर में रखी गयी प्रार्थना सभा


राजनांदगाँव (अमर छत्तीसगढ़) 30 जनवरी। भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षक शिक्षिकाओ ने शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी व देश के लिए अपना प्राणों की आहूति देनेवाले शहीदों का स्मरण करते हुये भावभीनी श्रद्धान्जलि दी। शिक्षक-शिक्षिकाओ व बच्चों ने गाँधी जी के प्रिय भजनों का गायन किया ।

विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि गांधी जी के आदर्शों को अपनाना कठिन है, लेकिन यह असंभव नहीं है। विद्यार्थीगण गाँधीजी के सिद्धान्तों पर अमल करते हुए एक जीवन- मूल्य जरूर अपनाए। इससे विद्यार्थी गाँधीजी की तरह ऊँचाइयाँ प्राप्त कर सकेंगे। गाँधी जी के भजनों का गायन हिन्दी के विभागाध्यक्ष वी एन राय,राजेन्द्र तिवारी,
विनय नायडू, प्रवीण राजन, आकांक्षा चतुर्वेदी, अक्षय केहरि तथा छात्र पीयूष कालबाँधे, विहान कुंडलिक ने प्रभावी रूपों में किया और उनकी शहादत को याद किया। विद्यालय में सुरेश उपाध्याय, श्वेता मुंदड़ा एवं शिक्षक-शिक्षिकाओ व बच्चों की बड़ी तादाद में उपस्थिति गाँधी जी के सिद्धांतों की प्रासंगिकता स्थापित करने में सफल रही।

Chhattisgarh