राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 2 फरवरी । भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी युगांतर पब्लिक स्कूल में नर्सरी कक्षा के नन्हें विद्यार्थियों ने मैत्री गार्डन भिलाई का शैक्षणिक भ्रमण किया। उन्होंने वहाँ स्थित चिड़िया घर में वन्य पशुओं को विचरण करते हुए देखा। वन्य पशु जब चिड़ियाघर में विचरण कर रहे थे, तब बच्चे ‘लूक एट दिस, लूक एट दिस’ कह रहे थे। वन्य पशु भी उन्हें देखकर कुलांचे भर रहे थे।इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों के लिए स्वरुचि भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। इसका भी बच्चों ने लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर नृत्य करके अपनी खुशियों का इजहार किया। नर्सरी विभाग की शिक्षिकाओं ने इन विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया। इस शैक्षणिक भ्रमण को सफलतापूर्वक संचालित करने में प्री प्राइमरी की कार्यक्रम प्रभारी शिक्षिका ओजस्वी यादव, सेजल शर्मा, मुस्कान साधवानी,अदिति चौरड़िया, ऋचा मेहरा, कनीज फातिमा ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
इस कड़ी में विद्यालय में बच्चों द्वारा लोहड़ी पर्व परंपरागत वेशभूषा में मनाया गया।
बच्चों ने भांगड़ा नृत्य करके इस उत्सव को यादगार बना दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल को सुसज्जित करने में कला शिक्षक अजय चौरसिया, ज्ञानेश पटेल का अमूल्य योगदान रहा। प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने कहा कि नन्हें विद्यार्थियो ने लोहड़ी पर्व मनाकर भारतीय सांस्कृतिक एकता का परिचय दिया है। उन्होंने लोहड़ी पर्व आयोजन के सम्बन्ध में कहा कि बच्चों को हमारे पंजाब की संस्कृति से परिचित करने के उद्देश्य से यह पर्व आयोजित किया गया।
इस तरह के रचनात्मक आयोजन से विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं। प्री प्राइमरी कक्षाओं में नित नए प्रगति परक इन कार्यक्रमों की सफलता पर संस्था के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, पी आर ओ दिनेश प्रताप सिंह, प्रशासक सुरेंद्र भार्गव सहित युगांतर परिवार ने हर्ष प्रकट किया है।