राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 02 फरवरी 2024। देश की नामचीन टीम इंडियन एयर फोर्स ने काफी उतार-चढ़ाव भरे मैच में रेल्वे कोच फैक्ट्री कपूरथला को 6-5 गोल से दूसरे आसान मैच में आर्मी इलेवन रेड ने नवल टाटा हॉकी अकादमी जमशेदपुर को 6-3 गोल से एवं तीसरे संघर्षपूर्ण मैच में कस्टम पुणे ने साउथ सेंटर रेल्वे सिकंदराबाद को 4-3 गोल से पराजित करते हुए, 80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में दो-दो अंक प्राप्त किया।
आज स्पर्धा में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी देवेश चौहान, दीपक ठाकुर, हरपाल सिंह व डीसी जैन, कचरू प्रसाद शर्मा, तरूण लहरवानी, हर्ष रामटेके, हरिंदर सिंह भाटिया, नरेश डाकलिया ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।
दिग्विजय स्टेडियम समिति द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही, 80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के पांचवें दिन लीग राउंड के पहले मैच में इंडियन एयर फोर्स ने रेल्वे कोच फैक्ट्री कपूरथला को 5 गोल के विरूद्ध 6 गोल से पराजित करते हुए 2 अंक प्राप्त किए। एक समान हॉकी खेलने वाली दोनों ही टीमें मैच प्रारम्भ से ही एक दूसरे पर आक्रमण प्रारम्भ कर दिया था और मैच के 6वें मिनट में कपूरथला को पेनाल्टी कार्नर मिला, जिसे करण पाल सिंह ने गोल कर स्थिति 1-0 गोल पर ला दिया, लेकिन दूसरे ही मिनट में एयर फोर्स को भी पेनाल्टी कार्नर मिला, जिस पर लवदीप सिंह गोल में तब्दिल कर मैच 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया। दूसरा क्वार्टर कपूरथला के नाम रहा, जहां उसे 16वें मिनट मे पेनाल्टी स्ट्रोक मिला। जिस पर करण पाल सिंह ने गोल किया वहीं तीसरा गोल 30वें मिनट में सुरिंदर सिंह ने और चौथा गोल 34वें मिनट में प्रदीप सिंह ने कर अपनी टीम को 4-1 गोल की बढ़त दिला दी थी। इसके बाद एयर फोर्स के खिलाडिय़ों ने रणनीति बदली और 36वें मिनट में अजीत पैनीट ने पेनाल्टी कार्नर से और 41वें मिनट में लवदीप सिंह ने पेेनाल्टी स्ट्रोक से गोल कर मैच 4-3 गोल पर ला दिया। मैच के 43वें मिनट में कपूरथला के राजिंद कडूंलना ने मैदानी गोल कर मैच 5-3 गोल पर ला दिया था, लेकिन मैच का चौथा क्वार्टर इंडियन एयर फोर्स के नाम रहा, जहां उसके आक्रमक पंक्ति के खिलाडिय़ों ने एक के बाद एक लगातार 3 गोल कर मैच 6-5 गोल से जीत लिया। ये गोल 49वें मिनट में सुखदेव सिंह 54वें मिनट में अजीज पैनौटी ने और 57वें मिनट में नितेश किरो ने किया।
दूसरे खेले गये आसान मैच में आर्मी इलेवन रेड ने नवल टाटा जमशेदपुर को 3 गोल के मुकाबले 6 गोल से पराजित कर पूल बी में दो अंक प्राप्त किये। मैच के पहले क्वार्टर के 13वें मिनट में आर्मी के सुमित पाल सिंह ने गोल किया। जिसके जवाब में टाटा के सत्यम ने 17वें मिनट में गोल कर मैच 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया। आर्मी की ओर से 19वें मिनट में राजंत ने और 23वें मिनट में सुमित पाल ने गोल कर स्थिति 3-1 गोल पर ला दी थी, लेकिन जमशेदपुर के खिलाडिय़ों ने 26वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर बनाया, जिस पर उज्ज्वल पाल ने गोल किया और 30वें मिनट में पुन: उज्ज्वल पाल ने पेनाल्र्टी स्ट्रोक से गोल कर नवल टाटा को मध्यांतर पूर्व 3-3 गोल की बराबरी पर ला दिया। उत्तरार्र्ध के खेल में आर्मी ने रणनीति बदली और मैच के 44वें व 59वें मिनट में सुमित पाल सिंह ने गोल कर आर्मी को 5-3 गोल से आगे कर दिया था। आर्मी की ओर से 6वां गोल 60वें मिनट में मसीहदास हिरंज ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दिल कर 6-3 गोल से आर्मी इलेवन को जीत दिला दी।
आज खेले गए तीसरे रोंमाचक व संघर्षपूर्ण मैच में कस्टम पुणे ने साउथ सेंटर रेल्वे सिंकदराबाद को 3 के मुकाबले 4 गोल से हराकर दो अंक प्राप्त किया। काफी उतार-चढ़ाव भरे मैंच में खेल के चौथे ही मिनट में कस्टम पुणे ने इक्तिदार इशरत के गोल से बढ़त बना ली थी, लेकिन 7वें मिनट में रेल्वे के एस. गोवडा ने पेनाल्टी कार्नर से गोल कर मैच 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया। दूसरे क्वार्टर के 27वें मिनट में कस्टम के इक्तिदार इशरत पुन: गोल कर 2-1 गोल की मध्यांतर पूर्व बढत दिला दी। उत्तरार्ध खेल के 33वें मिनट में सिंकदराबाद के एस. गोवडा ने मैदानी गोल कर मैच 2-2 गोल की बराबरी पर ला दिया था। इसके बाद कस्टम ने 36वें मिनट में एक अच्छा मूव्हमेंट बनाया, जिस पर उसे पेनाल्टी स्ट्रोक मिला। जिसे थैसूल गणपति ने गोल मे तब्दिल किया और मैच 3-2 गोल पर ला दिया, लेकिन 45वें मिनट मे सिंकदराबाद के सुमन बेक ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर मैच 3-3 गोल की बराबरी पा ला खड़ा किया। मैच के अंतिम क्वार्टर के 50वें मिनट में कस्टम के इक्तिदार इशरत ने निर्णायक गोल करते हुए अपनी टीम को 4-3 गोल से जीत दिला कर दो अंक प्राप्त किए।
आज के खेले मैच में श्री राजेश जैन द्वारा प्रदत्त मैन-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार पहले मैच में एयर फोर्स के अजीत पैनोटी को दूसरे मैच में आर्मी इलेवन के सुमित पाल सिंह को और तीसरे मैच में कस्टम पुणे के गोलकीपर यश कुमार गोडालिया को पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
आज के मैच-
पहला मैच दोपहर 12.30 बजे से नवल टाटा जमशेदपुर विरूद्ध ईस्टर्न रेल्वे कोलकता
दूसरा मैच दोपहर 2 बजे से सेन्ट्रल रेल्वे मुम्बई विरूद्ध आरसीएफ कपूरथला
तीसरा मैच दोपहर 3.30 बजे से पेट्रोलिय स्र्पोट्र्स प्रमोशन बोर्ड विरूद्ध एनसीओई लखनऊ