बड़ा मंदिर में आचार्य विद्यासागर महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु पंच परमेष्ठि विधान

बड़ा मंदिर में आचार्य विद्यासागर महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु पंच परमेष्ठि विधान

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 3 फरवरी ।

श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड रायपुर में आज दिनाँक – ०३/०२/२०२४ तिथि : माघ कृष्ण अष्टमी, २५५० दिन : शनिवार सोलहकारण पर्व को
प.पु.संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के शीघ्र उत्तम स्वास्थ्य लाभ हेतु पंच परमेष्ठि विधान का आयोजन किया गया। ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष संजय जैन नायक एवं उपाध्यक्ष श्रेयश जैन बालू ने बताया की आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का पावन वर्षा योग चातुर्मास इस वर्ष छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ शहर में स्थित चंद्रगिरी में नव निर्मित निर्माणाधीन नवीन जिनालय तीर्थ में हुआ था चातुर्मास समाप्ति उपरांत आचार्य गुरुवर सड़क मार्ग से रायपुर जिले के तिल्दा में नवनिर्मित जिनलाय के पंचकल्याणक महोत्सव में जाकर प्राण प्रतिष्ठा की वहा से उनका विहार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड में हुआ था जहा उनका मंगल आशीर्वाद से नवीन जिनालय हेतु भूमिपूजन कार्य संपन्न हुआ।

तत्पश्चात पुनः विहार डोंगरगढ़ में हुआ अभी वर्तमान में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज डोंगरगढ़ में विद्यमान है उनका स्वास्थ्य अभी अनुकूल नहीं है जिसे देखते हुए आज बड़े मंदिर में आचार्य श्री को जल्द शीघ्र अति शीघ्र अनुकूल स्वास्थ लाभ मिले इसलिए आज मूलनायक भगवान श्री आदिनाथ भगवान की बेदी के समक्ष पंच परमेष्ठि विधान का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम आज श्री आदिनाथ भगवान का रजत कलशों से अभिषेक किया गया तदुप्रांत श्री जी की सुख समृद्धि शांति प्रदाता चमत्कारिक वृहद शांति धारा की गई आज की शांति धारा करने का सौभाग्य सिद्धार्थ जैन धमतरी वालो को प्राप्त हुआ।

आज की शांति धारा का वचन सुरेश मोदी द्वारा किया गया। तदोपरांत आरती पूजन कर पंच परमेष्ठि विधान प्रारंभ किया गया आज के इस पंच परमेष्ठि विधान कार्यक्रम में विशेष रूप से ट्रस्ट कमेटी के मैनेजिग ट्रस्टी नरेंद्र जैन, गुरुकृपा अध्यक्ष संजय नायक जैन, सचिव राजेश जैन, उपाध्यक्ष श्रेयश जैन बालू, विजय जैन, प्रवीण जैन, सुरेश मोदी, सुजीत जैन, रवि जैन, कुम्हारी, बंटी जैन, सिद्धार्थ जैन के अलावा बड़ी संख्या में महिलाए उपस्थित थी।

Chhattisgarh