नगपुरा (अमर छत्तीसगढ़) विश्व विख्यात तीर्थकर श्री पार्श्वनाथ प्रभु की तपोभूमि श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा प्रतिष्ठा की 29 वीं वर्षगांठ उपलक्ष्य पर दिनांक 14 एवं 15 फरवरी को दो दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। तीर्थ प्रतिष्ठा सालगिरह उत्सव पर निश्रा प्रदान करने प.पू. साध्वी श्री सुभद्रा श्री जी, प.पू. साध्वी शुभंकरा श्री जी म.सा. प.पू, साध्वी श्री प्रियस्मिता श्री जी, प, पू. साध्वी डा. प्रियवंदना श्री जी का तीर्थ पदार्पण हो गया है। महोत्सव अंतर्गत प्रथम दिवस दिनांक 14 फरवरी को योगीराज श्री शांति गुरुदेव एवं तीर्थोपकारी महत्तरा साध्वी श्री मनोहर श्री जी म.सा. की जन्मतिथि निमित्ते विविध पूजा एवं गुणानुवाद सभा का आयोजन होगा। द्वितीय दिवस 15 फरवरी को प्रातः 9 बजे सत्तरभेदी महापूजन के साथ तीर्थपति शिखर के ध्वजालाभार्थी श्राविका उगमदेवी मांगीलाल पगारिया परिवार रायपुर के नेतृत्व में तीर्थ संकुल के जिनालयों मे ध्वजारोहण किया जावेगा।
दिनांक 15 फरवरी को दोपहर 2 बजे गौशाला का उद्घाटन
तीर्थ परिसर में निर्मित भव्य आधुनिक गौशाला भवन का दिनांक 15 फरवरी दोपहर 2 बजे मुख्य अतिथि रमेश बैस राज्यपाल महाराष्ट्र के करकमलों से छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में उद्घाटन का कार्यकम है। गौशाला उद्घाटन उत्सव में विजय बघेल सांसद लोकसभा, सुश्री सरोज पाण्डे सांसद राज्यसभा तथा विधायकगण श्री धरमजीत सिंह विधायक तखतपुर, राजेश मूणत पूर्व केबिनेट मंत्री, विधायक रायपुर पश्चिम, ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग (ग्रा.), श्री गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग (शहर), तीर्थभक्त श्री भरत ओसवाल अहमदाबाद विशिष्ट अतिथि के रुप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर परम तीर्थभक्त मुकेश कोठारी विराटनगर नेपाल, तीर्थभक्त श्रीमती किरणदेवी सुनीलजी जैन नई दिल्ली विशेष रुप से आमंत्रित है। तीर्थ अध्यक्ष गजराज पगारिया ने बतलाया कि पार्श्व तीर्थ नगपुरा आज असंख्य श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। तीर्थ के संस्थापक स्मृतिशेष रावलमल जैन मणि ने अपनी उन्नत विचारो के साथ धर्म आराधना की संपदा के साथ ही तीर्थ परिसर में माननीय सेवा प्रकल्प अंतर्गत आरोग्यम् प्राकृतिक एवं योगोपचार संस्थान तथा, शैक्षणिक सेवा अंतर्गत वर्धमान गुरुकुल की स्थापना किये थे। गौ सेवा के क्षेत्र में उनके भावना को पूर्ण करते हुए ट्रस्ट मंडल ने वृहद रुप से श्री पार्श्व जीव मैत्रीधाम गौशाला का निर्माण कराया, यहां पशु चिकित्सालय का निर्माण भी प्रस्तावित है, इससे अंचल के अनेकों कृषकों/ ग्रामीणों को पशु चिकित्सा सुविधा सुलभ होगा। गौशाला उद्घाटन पर अनेकों तीर्थ भक्तों का आगमन हो रहा है। उद्घाटन अवसर पर जैन श्री संघ के साथ ही, गणमान्य नागरिक गौभक्तों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। प्रतिलिपिः