मनोहर सौभाग्यशाली ड्रा योजना बुक का एसपी ने किया विमोचन

मनोहर सौभाग्यशाली ड्रा योजना बुक का एसपी ने किया विमोचन


खैरागढ़(अमर छत्तीसगढ़) 14 फरवरी । मनोहर गौशाला में बुधवार को एसपी त्रिलोक बंसल के मुख्य आतिथ्य में मनोहर सौभाग्यशाली ड्रा योजना बुक का विमोचन किया गया। गौशाला पहुंचे एसपी ने गुरूवर्या श्री की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की और फल नैवेद्य का चढ़ाया। इसके बाद उन्होंने कामधेनु माता के दर्शन किए। एसपी ने नवनिर्मित जीरावला मनोहर जीवदया धाम का अवलोकन किया। इस जीवदया धाम में 3 हजार पौधे लगाकर जंगल बनाया जा रहा है। ये अब पौधे बड़े होने लगे हैं। इसके अलावा 11 सौ गौवंश के लिए शेड निर्माण किया जा रहा है। यहां प्रदेश का सबसे बड़ा पशु चिकित्सालय भी निर्माणाधीन है, जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है। इसका अवलोकन कर एसपी ने मनोहर गौशाला के कार्य को सराहनीय बताया और अपनी शुभकामनाएं दी। इसके पहले भी खैरागढ़ जिले में पदस्थ होते ही एसपी त्रिलोक बंसल मनोहर गौशाला पहुंचे थे और कामधेनु सहित गौमाताओं के दर्शन लाभ लिए थे। बता दें कि एसपी खुद गौसेवक हैं और वे हमेशा गायों के बीच रहना पसंद करते हैं। इसके लिए वे अपने बंगले में दो गायें रखकर उनकी सेवा करते हैं। खैरागढ़ के नए बंगले में भी उन्होंने दो गायें रखीं हैं।

Chhattisgarh