कोमाखान(अमर छत्तीसगढ़) 15 फरवरी ।
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय कोमाखान में स्मार्ट डिजिटल क्लास सुपर 40 कोमाखान का शुभारंभ बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती का पुजा अर्चना कर किया गया।विद्यालय और महाविद्यालय के छात्रों ने स्वागत नृत्य और लोकनृत्य प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किया।।मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए सांसद चुन्नीलाल जी ने छात्र छात्राओं को स्मार्ट क्लास का लाभ लेने के बात कही,उन्होंने पालकों को अच्छी शिक्षा के लिए शासन की योजनाओं का लाभ लेते रहने की बात दोहराई।प्राचार्य हीरासिंग नायक ने बताया की सुपर 40 कोमाखान स्मार्ट कक्षा का उद्देश्य विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्कूली पाठ्यक्रम के अलावा बुनियादी शिक्षण का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है।
इस कक्षा का लाभ निकट भविष्य में क्षेत्र के विद्यार्थियों को जरूर मिलेगा। शिक्षा की जड़ों को मजबूत करने की दिशा में किए जा रहे प्रयास के लिए मुख्य अतिथि सांसद चुन्नीलाल साहू ने विद्यालय परिवार को बधाई व शुभकमनाएं दी,साथ ही साथ बसंत पंचमी के अवसर पर अपने हाथों से स्कूल परिसर में पौधारोपण किया।शाला परिवार ने सांसद महोदय को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर दुबेलाल साहू किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष,नितिन जैन जिला संयोजक आईटी सेल,लेखमनी पटेल महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष,पंकज जैन युवा भाजपा नेता,भुवनेश्वर साहू मंडल महामंत्री,पुनउराम पटेल मोर्चा अध्यक्ष,उमा सोनी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष,हेमा साहू,किरण यदु,गुलजार खान पूर्व समिति अध्यक्ष,अभिषेक सिन्हा sbi अधिकारी,आशीष वाकडे सरपंच प्रतिनिधि,नीतू रानी सिंग ngo प्रमुख,वाजिद खान,अनिरुद्ध साहू उप प्राचार्य,परमानंद बंजारा समन्वयक संस्था शिशु मंदिर प्रकल्प,हरीश चौहान ,व्याख्याता कुमत राम ध्रुव,अमरीका साहू,शिक्षक मधुलाल गायकवाड,कुंदन यादव,दुर्गेश यादव,रवि ध्रुव,जेबा मकरानी,श्रद्धा शर्मा,अंजली दुबे, ऋतुराज साहू,जुनैद अहमद,ज्ञान महानंद, साहिदा दी आदि के अलावा विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का विधिवत संचालन ईशा शुक्ला व्याख्याता ने किया।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी शिक्षक सोहन पटेल ने दी।