बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन पर रोकथाम हेतु जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उड़ीसा राज्य से लगे सरहदी थाना/चौकी प्रभारी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा करने वाले संदिग्ध वाहनो पर निगाह रही जा रही है । दिनांक 16.11.2021 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि रेनाल्ट डस्टर कार क्र. OD OD02 F 4233 में पदमपुर की ओर से दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा परिवहन करते सरायपाली की ओर आ रहे है। मुखबीर सूचना पर पुलिस टीम मौका हेतु रवाना होकर पदमपुर रोड़ जोगनीपाली मोड़ पहुंचकर घेराबंदी कर वाहन को इंतजार कर रही थी, कुछ समय पश्चात पदमपुर की ओर से एक नीले रंग की कार क्र. OD OD02 F 4233 को आते देखा गया। जिन्हे घेराबंदी कर रोका गया वाहन में दो व्यक्ति बैठे थे चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम साजिन दीप पिता स्व. उत्तम दीप 28 वर्ष सा. ग्राम गोशाला थाना बुरला जिला संबलपुर उड़िसा का रहने वाला बताया एंव बगल में बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम शशिकांत कुम्हार पिता जोगेंद्र कुम्हार उम्र 24 वर्ष सा. आदर्शपारा बरगढ जिला बरगढ उड़िसा का रहने वाला बताया। दोनो व्यक्तियों से कहा से आना और कहा जाना, वाहन में क्या होना संबंधी पूछताछ किया गया तो उन्होने गोलमोल जवाब देने लगा। पुलिस टीम को उनके जवाब पर संदेह हुआ और वाहन रेनाल्ट डस्टर कार क्र.OD OD02 F 4233 की तलाशी ली गई तो कार के डिक्की में चार सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियों में भरा कुल 83 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जैसा मिला। गांजा परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया तथा पूछने पर गांजा को उडिसा से लाना और बिक्री हेतु जांजगीर चांपा की ओर ले जाना बताये। आरोपी साजिन दीप पिता स्व. उत्तम दीप 28 वर्ष सा. ग्राम गोशाला थाना बुरला जिला संबलपुर उड़िसा, एवं शशिकांत कुम्हार पिता जोगेंद्र कुम्हार उम्र 24 साल सा.आदर्शपारा बरगढ जिला बरगढ उड़िसा को मौके पर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भूरे रंग के टेप से टेपिंग किया गया 83 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 83 कीमती करीबन 16,60,000 रू., गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन रेनाल्ट डस्टर कार क्रमांक OD OD02 F 4233 कीमती करीबन 8,00,000 रू., नगदी रकम 500 रूपये, दो नग की-पेड मोबाइल कीमती 2000 रूपये, एक नग आधारकार्ड की छायाप्रति, एक नग वोटर आई0डी0 की छायाप्रति कुल जुमला कीमती 24,62,500 रूपये जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 20(b) एनडीपीएस एक्ट कार्यावाही की गई। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री विकास पाटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनीक उनि. स्वराज त्रिपाठी, आर. प्रसंत सुवाई, दिनेश बुड़ेक, रौशन बारीक, शिव भदौरिया, सै0 दिनेश प्रधान द्वारा की गई।