गुण्डा व निगरानी बदमाशों को अवैध कार्यों में संलिप्त न होने सख्त हिदायत दी गयी

गुण्डा व निगरानी बदमाशों को अवैध कार्यों में संलिप्त न होने सख्त हिदायत दी गयी

  • जिला बिलासपुर के सगस्त ग्रामीण थाना/चौकी द्वारा विशेष अभियान बलाकर क्षेत्र के गुण्डा व निगरानी बदमाशों की चेकिंग की गयी।
  • थाना/चौकी में गुण्डा व निगरानी बदमाश फाईलों को अपडेट किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति अर्चना भों के मार्गदर्शन में जिला बिलासपुर के ग्रामीण थाना/चौकी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर गुण्डा / निगरानी बदमाशों को थाना तलब किया गया। गुण्डा / निगरानी बदमाशों की हिस्ट्रीशीट को अपडेट किया गया। व गुण्डा निगरानी बदमाशों को किसी भी प्रकार के अवैध कार्य में संलिप्त नहीं रहने, अच्छे से जीवन यापन करने किसी प्रकार का अपराधिक कार्य में सलग्न नहीं होने के सबंध में समझाईस देकर रवाना किया गया। दिनांक 24.02.2024 को थाना तलब कर जाँच किये गये गुण्डा/निगरानी बदमाशों की जानकारी थाना /चौकी वार निम्नानुसार है-

थाना हिरी निगरानी 01 गुण्डा 06

बिल्हा निगरानी 02 गुण्डा 04

रतनपुर निगरानी 02 गुण्डा 08

कोटा निगरानी 0 गुण्डा 07

पचपेड़ी निगरानी 02 गुण्डा 08

सीपत निगरानी 04 गुण्डा 07

मस्तुरी निगरानी 02 गुण्डा 03

तखतपुर निगरानी 01 गुण्डा 04

चौकी बेलगहना निगरानी 01 गुण्डा 07

चौकी जूनापारा 0

कुल निगरानी 15 गुण्डा 54

Chhattisgarh