नागरिक इलेवन सी को हराकर पुलिस इलेवन ने जीता पी-4 सद्भावना क्रिकेट चैम्पियनशीप

नागरिक इलेवन सी को हराकर पुलिस इलेवन ने जीता पी-4 सद्भावना क्रिकेट चैम्पियनशीप

पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 संपन्न*

– दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)26 फरवरी 2024। प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 के फायनल मैच के मैन ऑफ द मैच व पुलिस टीम के कप्तान दुर्ग पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला की चतुराई भरी कप्तानी के चलते नागरिक इलेवन सी को एकतरफा फायनल मुकाबले में पराजित करते हुए चैम्पियनशीप पर कब्जा कर लिया। प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर व आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में सभी वर्गों की भागीदारी अनुकरणीय – संभागायुक्त

दुर्ग संभागायुक् सत्यनारायण राठौर ने कहा कि प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 का आयोजन बहुत की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण है। इससे प्रशासन के साथ ही सभी वर्गों में सामंजस्य बनाने में सहयोग मिलता है। इस तरह के आयोजन सद्भावना के मूल उद्देश्य को परिभाषित करती है और यह एक अनुकरणीय पहल है। उन्होंने आयोजकों व प्रतिभागियों को इस भव्य व शानदार आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

जनसहयोग से होता है और इसमें सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी होती है। आयोजन का यह चौथा वर्ष है, जो भव्य स्वरूप में आज सम्पन्न हो रहा है। उन्होंने प्रतियोगिता के लगातार होते रहने के लिए शुभकामनाएं दी। संयुक्त कलेक्टर व स्टेडियम के प्रभारी अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा ने आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। 

पुलिस इलेवन की नागरिक इलेवन सी पर धमाकेदार जीत-

दिग्विजय स्टेडियम के प्राकृतिक घास के पिच पर दूधिया रोशनी में खेली जा रही प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित की जाने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 में कल रात्रि खेले गये एकतरफा फायनल मुकाबले में नागरिक इलेवन सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। मगर कप्तान का यह निर्णय अनुकूल नहीं रहा और पुलिस इलेवन की टीम के सामने बल्लेबाजी, गेंदबाजी से लेकर क्षेत्ररक्षण तक तालमेल नहीं होने के चलते खिताबी जंग में उसे पुलिस इलेवन के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। नागरिक इलेवन सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तू चल मैं आया कि तर्ज पर 9.4 ओवर में अपने सभी 10 विकेट गंवाकर महज 38 रन ही बनाये थे। पुलिस इलेवन के कप्तान जितेन्द्र शुक्ला और नवरतन कश्यप ने 3-3 विकेट झटके। नागरिक इलेवन सी के जवाब में पुलिस इलेवन ने जीत के लिए आवश्यक रन 5 ओवर में ही पूरे कर लिए, जिसमें कप्तान जितेन्द्र शुक्ला के 11 रन व अमित पटेल 8 रन का योगदान देते हुए 3 विकेट पर 40 रन बनाकर अपनी टीम को विजेता का खिताब दिला दिया। नागरिक इलेवन सी की ओर से दौलतराम देवांगन 3 विकेट लेकर सफल गेंदबाज रहे। फायनल मैच समाप्त होते ही रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने लोगों को आकर्षित किया।

Chhattisgarh