ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा 4 से 10 मार्च तक महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन

ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा 4 से 10 मार्च तक महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 26 फरवरी । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय वरदान भवन लालबाग राजनांदगांव द्वारा महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 7 दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो की 4 मार्च सोमवार से प्रारंभ होगा और 10 मार्च रविवार तक चलेगा । ज्ञातव्य है कि इस वर्ष 8 मार्च 2024 शुक्रवार को 88वी त्रिमूर्ति शिव जयंती महाशिवरात्रि पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है ।

इस दिन नगर के मुख्य मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और महाशिवरात्रि महोत्सव ब्रह्माकुमारीज़ के गोकुल नगर के आगे ,बिजली सब स्टेशन के पास स्थित निर्माणाधीन”ज्ञान मानसरोवर “में आयोजित होगा । इसके अंतर्गत 40 फिट ऊंचा विशाल शिवलिंग की स्थापना भक्तजनों के दर्शनार्थ तथा भारत के विभिन्न प्रांतों में स्थापित द्वादश ज्योतिर्लिंग कीआध्यात्मिक झाँकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।जो प्रतिदिन शाम5बजे से रात्रि9बजे तक दर्शकों के अवलोकन हेतु खुली रहेगी । उक्त जानकारी देते हुए सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी ने समस्त शहरवासी भाई बहनों से अधिक से अधिक संख्या में महाशिवरात्रि महोत्सव का निःशुल्क दर्शनलाभ लेने हेतु समय पर ब्रह्माकुमारीज के “ज्ञान मानसरोवर” पहुंचने की अपील की है ।

Chhattisgarh