जिले के 1418 युवाओं ने भर्ती के लिए दिखाई दिलचस्पी

जिले के 1418 युवाओं ने भर्ती के लिए दिखाई दिलचस्पी


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 27 फरवरी 2024। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर थल सेना में भर्ती के लिए युवा अग्निवीरों से आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले के सभी महाविद्यालय के प्राचार्य, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, सभी विकासखंडों के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, क्रीड़ा अधिकारी, आईटीआई, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, जिला मिशन समन्वयक एवं सहायक परियोजना समन्वयकों की बैठक ली गई। इस दौरान वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी भी जुड़े रहे।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने अग्निपथ स्कीम के संबंध में अधिकारियों को जानकारी दी। अग्निवीर थल सेना में पंजीयन के लिए 1418 इच्छुक युवाओं ने गूगल फॉर्म के माध्यम से अपनी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर थल सेना पंजीयन के लिए 28 फरवरी को महाभियान चलया जाएगा। सभी युवा अलग-अलग विकासखंडों एवं विभिन्न ग्रामों से है। उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में टीम का गठन कर युवाओं का चिन्हांकन करने कहा। ग्राम पंचायत के सचिव, संकुल समन्वयक, प्राचार्य महाविद्यालय, हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों को अग्निवीर थल सेना में भर्ती के पंजीयन के लिए युवाओं का सहयोग करने निर्देशित किया। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि यदि कोई युवा राशि के अभाव में पंजीयन करने में असमर्थ हैं, तो वह अपने पंचायत से संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। इसके साथ ही युवा अपने स्कूल, पंचायत में संपर्क ऑनलाईन पंजीयन करा सकते हंै। पंजीयन के लिए चार स्थान तय किया गया है। परीक्षा के दौरान युवा हायर सेकेंडरी स्कूल, महाविद्यालय फॉर्म भर सकेंगे। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा तथा नजदीकी लोक सेवा केंद्र के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन में किसी भी प्रकार की तकनीकी दिक्कत आने पर जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। स्कूलों से एक शिक्षक को स्कूल अवधि में अग्निवीर थल सेना में भर्ती के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों को  तकनीकी सहयोग प्रदान करने कहा गया है। उन्होंने सचिवों को पंजीयन के लिए युवाओं से संपर्क एवं चिन्हांकन कर स्कूलों तक लाने कहा। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्यों से महाविद्यालय में परीक्षा के उपरांत युवाओं का पंजीयन कराने कहा। इसके पश्चात भी युवा भर्ती के लिए नजदीकी लोक सेवा केंद्र में न्यूनतम 30 रूपए शुल्क देकर पंजीयन करा सकते है।

Chhattisgarh