6 वे तीर्थंकर भगवान पद्मप्रभु जी के मोक्ष कल्याणक दिवस पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया

6 वे तीर्थंकर भगवान पद्मप्रभु जी के मोक्ष कल्याणक दिवस पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया

रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 28 फरवरी ।

श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर मंदिर में आज देवाधिदेव छठे तीर्थंकर श्री पद्मप्रभ भगवान के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर दिनांक २८/०२/२०२४ दिन बुधवार फाल्गुन कृष्ण चतुर्थी को बड़े मंदिर में आज प्रातः 8:30 बजे जैन धर्म के छठे तीर्थंकर भगवान पद्म प्रभु का मोक्ष कल्याणक महामहोत्सव मनाया गया बड़े मंदिर के श्रद्धालु श्रेयश जैन बालू ने बताया की इस पावन पुण्य अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा श्री पार्श्वनाथ भगवान की बेदी के समक्ष भक्तिभाव से सुबह दिगंबर जैन मंदिरों में मंत्रोच्चार के साथ जयकारों के बीच भगवान पद्म प्रभू का रजत कलशो से अभिषेक किया गया।

साथ ही चमत्कारी सुख शांति प्रदाता लघु शांति धारा की गई तत्पश्चात अष्टद्रव्य समर्पित कर भगवान के अनंत गुणों की वंदना करके अंत में निर्वाण कांड पढ़ कर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया अंत में विसर्जन पाठ किया गया। पूजा-अर्चना की गई इस अवसर पर आज श्रेयश जैन बालू कुमुद जैन महेंद्र जैन सुजीत जैन प्रवीण जैन प्रणीत जैन के साथ बड़ी संख्या में महिलाए उपस्थित थी।

Chhattisgarh