बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 3 मार्च। सघन पल्स पोलियो अभियान 2024 इस वर्ष 3 मार्च को सभी विभागों के समर्थन से सफल बनाया गया । स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उत्घाटन में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधी चौक और तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर में बच्चों को पोलियो की दवाई पीला कर उठ्घाटन किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दो दिन पूर्व से यूनिसेफ़ के सहयोग से युवोदय मनोबल स्वयंसेवकों द्वारा जनता में पोलियो मोबिलाइज़ेशन हेतु माइकिंग तथा मुनादी किया गया और साथ ही मुख्य दिवस पर पोलियो बूथ तक बच्चों को पहुँचाने में सहायता की गई।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री अनिल श्रीवास्तव, डॉ डीके वैष्णव, ज़िला टीकाकरण अधिकारी श्री मनोज सैमुअल सर , ज़िला कार्यक्रम प्रभंधक एनएचएम पियूली मजूमदार जी, ज़िला समन्वयक यूनीसेफ़ रूमाना ख़ान जी , सिटी कार्यक्रम प्रबंधक अंशुल जी , स्वास्थ्य अमला एवं अन्य साथी उपस्थित रहे ।