आयुर्वेदिक औषधियों की गुणवत्ता नियंत्रण एवं महत्व पर कार्यशाला कल

आयुर्वेदिक औषधियों की गुणवत्ता नियंत्रण एवं महत्व पर कार्यशाला कल


रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 3 मार्च ।

छत्तीसगढ़ के ड्रग्स टेस्टिंग लेबोरेट्री एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा शहर के एक निजी होटल में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के आयुर्वेद ड्रग इंस्पेक्टर के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया जा रहा है। केंद्र के कंट्रोलर प्रो. डॉ. हरीन्द्र मोहन शुक्ला ने बताया कि आयुर्वेदिक औषधियों की गुणवत्ता नियंत्रण एवं महत्व विषय पर कार्यशाला का आयोजन होगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे आयुष के संचालक सुश्री इफ्फत आरा आई.ए.एस. एवं संयुक्त संचालक डॉ सुनील कुमार दास की उपस्थिति में होगा। इसमें सभी जिलों के आयुर्वेद ड्रग इंस्पेक्टर एवं उनके एक सहयोगी कर्मचारी भाग लेंगे। कार्यशाला में अधिवक्ता एवं सेवा निवृत्त विधि अधिकारी श्री ए.के. पांडे, डॉ. दीपेन्द्र सिंह, चेयरपर्सन एजुकेशन रेगुलेशन, फॉर्मेसी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया, राज्य औषधि विश्लेषक डॉ.श्रीकांत इन्चुलकर, डॉ. के.एस.करभाल अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

आयोजक संस्था की ओर से डॉ. नगेन्द्र सिंह चौहान, अरुण सिंह परिहार एवं चन्दन साहू प्रशिक्षणार्थियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण देंगें। कार्यशाला में ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के उपयोगी प्रावधानों से भी अवगत कराया जाएगा।

Chhattisgarh