– जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
– मजदूरी प्राप्त श्रमिकों का श्रमिक पंजीयन कराने के दिए निर्देश
– साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आयोजित
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 05 मार्च 2024। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जल जीवन मिशन शासन की महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने योजनांतर्गत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी जनपद पंचायत को होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि कोई भी पात्र महिला हितग्राही महतारी वंदन योजना से नहीं छूटना चाहिए। इसके लिए बैंक खातों से आधार लिंक कार्यवाही समय-सीमा में सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि 6 मार्च को प्रधानमंत्री संवाद और 7 मार्च को महतारी वंदन योजना का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में राशन कार्ड के नवीनीकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा में इसका नवीनीकरण कार्य किया जाना है यह सुनिश्चित कर लें। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी शासकीय कार्यालयों में शासकीय कर्मचारियों को अपने अनुशासन में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा जो समय शासकीय कार्यालय कार्यालयीन समय में पहले बंद नहीं होनी चाहिए, यदि ऐसी स्थिति पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत बच्चों के लिए न्योता भोजन का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को न्योता भोजन के लिए रोस्टर बनाकर पूरी जानकारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अन्य कार्यालयों में संलग्न शिक्षकों को संबंधित स्कूलों के लिए कार्य मुक्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनसमस्या निवारण शिविर में मांग एवं शिकायतों से संबंधित प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश सभी विभागों के अधिकारियों को दिए। उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिक एवं उनके प्रथम दो आश्रित संतानों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु नि:शुल्क पीएससी, व्यापम, एसएससी, बैंकिंग, रेल्वे पुलिस भर्ती परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सहायता योजना संचालित है।
इसके लिए उन्होंने अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन कराने कहा। जिससे श्रमिकों के आश्रित बच्चों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मजदूरी दर पर कार्य करने वाले श्रमिकों का अनिवार्य रूप से श्रमिक पंजीयन कराने कहा। उन्होंने शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, उद्योग विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मंडी में कार्यरत श्रमिकों का श्रमिक पंजीयन कराने कहा। जिससे श्रमिकों को शासकीय योजनाओं का लाभ समय में मिल सके। उन्होंने अवैध खनिज परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कौशल विकास के अंतर्गत दिए जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जाए जिससे प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात उसे लाभ मिल सके।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सड़क दुर्घटना वाले स्थानों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों में सड़क दुर्घटना होती है वहां जाकर दुर्घटना के कारण समझकर उसका निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिससे उस जगह पर अन्य किसी की सड़क दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मार्ग में मिलने से पहले सभी सड़कों पर रम्बल स्ट्रीप लगाने के निर्देश दिए। जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लाया जा सकता है। उन्होंने जिले में अवैध शराब भण्डारण एवं परिवहन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि उपज मंडी को बाईपास रोड से जोडऩे के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। जिससे शहर में बड़े मालवाहकों का दबाव कम होगा। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड जिले में सभी व्यक्तियों का बनाना है। बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिक्षा विभाग एवं आंगनबाड़ी केन्द्र से समन्वय करते हुए कार्य करने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।