7 दिवस मे निराकरण नही होने पर आंदोलन की चेतावनी
राजनांदगांव/ डोंगरगांव(अमर छत्तीसगढ़) 6 मार्च। गर्मी बढने के साथ ही विद्युत खपत मे बढोत्तरी होने से क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या बढ़ गई है जिससे आमलोग तो परेशान हो ही रहे है इसके साथ किसानो को लो वोल्टेज की समस्या से भारी समस्याओ का सामना करना पड रहा है। लो वोल्टेज की वजह से सिंचाई मोटर पंप जलने लगे है जिससे किसानो को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा तथा फसल नष्ट होने की स्थति मे है। कनेक्शन बढना तथा गर्मी के दिनो मे लोड बढना स्वभाविक है पर इस समस्या के समाधान हेतु वर्तमान भाजपा सरकार की कोई तैयारी नही होने के कारण किसानो को इसका खमियाजा भुगतना पड़ रहा है।
डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने भाजपा सरकार पर किसानो की समस्याओ के प्रति गंभीर नही होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि लोवोल्टेज समस्या के समाधान हेतु विशेषकर गर्मी के दिनो मे अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर के क्षमतावृद्धि की आवश्यकता है जिसे भाजपा सरकार करने मे नाकाम है। ऐसे ही परिस्थतियो से निपटने के लिए कांग्रेस शासनकाल मे डोंगरगाव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रूवातला, कन्हारडबरी, कोठीटोला व विचारपुर नवागांव मे सबस्टेशन का निर्माण कराया गया है जिसे चार्ज कर प्रारंभ नही कर पाए है।भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा विद्युत विभाग राजनांदगांव को संचालन व रखरखाव तथा ट्रांसफार्मर के क्षमतावृद्धि हेतु वर्ष 2023-24 के लिए लगभग 17 करोड की राशि स्वीकृत की थी, इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीण विद्युतीकरण हेतु डोंगरगांव विधान सभा क्षेत्र के गांव के लिए 26 लाख स्वीकृत किए गए थे जिस राशि को लेब्स कर दिया गया है। विधायक दलेश्वर साहू ने सरकार को चेतावनी दी है कि किसानो को 7 दिवस मे लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाए अन्यथा किसानो के साथ सडक पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।