मुमुक्षु मयंक लोढ़ा के संयम सौंदर्य उत्सव का आयोजन…24 को गौतम स्वामी महापूजन…25 को वर्धमान शक्रस्तव अभिषेक

मुमुक्षु मयंक लोढ़ा के संयम सौंदर्य उत्सव का आयोजन…24 को गौतम स्वामी महापूजन…25 को वर्धमान शक्रस्तव अभिषेक


24को गौतम स्वामी महापूजन, सामूहिक सांझी सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 25को वर्धमान शक्रस्तव अभिषेक,वीरा मायरा हाथकाम, बंदोली व वन्दे शासनम् स्पर्शना.
राजनांदगांव। मुमुक्षु मयंक सुपुत्र संतोष जी लोहा ललिता जी लोढ़ा सुपौत्र स्वर्गीय श्री हमीरमलजी लोढ़ा श्रीमती विमला देवी जी के जैन भागवती प्रवज्या के पूर्व 24 से 28 नवंबर पांच दिवसीय पंचान्हिका महोत्सव का भव्य आयोजन का प्रारंभ स्थानीय श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर में गौतम स्वामी के महा पूजन विधिकारक हर्षद भाई अकोला वालों के द्वारा सुबह 8:30 बजे से प्रारंभ होगा।संघ के द्वारा सामूहिक सांझी का समय दोपहर 2: 30 बजे से तथा स्थानीय जैन भजन मंडलियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति शाम 7:00 बजे से जैन बगीचे में रखी गई हैं।
संयम जीवन के प्रवेश के पूर्व मनाए जाने वाले संयम सौंदर्य उत्सव के आयोजन व जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष नरेश डाकलिया ट्रस्टी गण राजेंद्र कोटडिया रिद्दकरन कोटडिया अजय सिंगी ने बताया कि इस आयोजन हेतु विभिन्न व्यवस्था प्रभारी बनाए गए हैं दिनांक 25 नवंबर गुरुवार को केवल्यधाम तीर्थ प्रेरिका प्रवर्तनी निर्पूणा श्री जी महाराज साहब की सुशि‌ष्या प्रवीणा स्नेह यशा श्री जी म सा आदि ठाणा 4के प्रवेश के पश्चात 8:30 बजे से 9:30 बजे तक ज्ञान वल्लभ उपाश्रय में प्रवचन दिया जाएगा।
सुबह 9:30 बजे से जैन पार्श्वनाथ मंदिर में अमरेश भाई तथा संगीतकार जतीन भाई मुंबई वालों के द्वारा वर्धमान शक्रस्तव अभिषेक पढ़ा जावेगा। संसार के परिभ्रमण से हट वैराग्य मार्ग पर जाने के पूर्व संसार के परिजनो के मध्य दोपहर 2.30 जैन बगीचा वीरामायरा हाथकाम, बंदोली शाम 7.30 आजाद चौक निवास पर रखा गया है।
वंदे शासनम स्पर्शना के अन्तर्गत विराजभाई शाह अहमदाबाद के में साथ संगीतलय प्रदान करेंगे जतिन भाई मुम्बई । सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सु‌ श्री वंदनापारख,अल्का कोटडिया महापूजन व्यवस्था प्रभारी प्रशांत लुनिया,समकीत जैन, मनीष छाजेड़, आशीष बैद का सहयोग प्राप्त हो रहा है।पांच दिवसीय क्रा‌र्य क्रम के प्रथम दो दिनों के कार्यक्रम की जानकारी प्रेस को जारी कर प्रचार प्रसार मिडिया प्रभारी विनेश चोपड़ा आकाश चोपडा ने धर्मप्रिय बंधुओ से सभी कार्यक्रमो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर दीक्षा महोत्सव के पूर्व संयम सौंदर्य उत्सव भव्य बनाने की अपील की है।।

Chhattisgarh