भगवान महावीर के जन्म महामहोत्सव की तैयारी प्रारंभ

भगवान महावीर के जन्म महामहोत्सव की तैयारी प्रारंभ

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 11 मार्च।

राजधानी शहर में आगामी 21अप्रैल 2024 को सकल जैन समाज समाहित भव्य आयोजन भगवान महावीर जन्म कल्याणक महामहोत्सव 15 दिवसीय प्रभात फेरी से प्रारंभ होगा, जिस संबंध में तैयारियों को लेकर शहर को 15 क्षेत्रों में विभक्त किया गया है। 6 अप्रैल 2024 से प्रतिदिन प्रातः प्रभात फेरी 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर के जयघोष के साथ होगी। जिसमे स्थानीय मंडल व निवासी भाग लेंगे। भगवान महावीर के मानवता ,विश्व शांति,अहिंसा के संदेश को घर-घर तक पहुंचना इस प्रभात फेरी का उद्देश्य है तदर्थ आज न्यू राजेंद्र नगर वर्धमान जैन मंदिर में प्रभात फेरी सहित स्थानीय कार्यक्रमों को लेकर बैठक हुई जिसमें महोत्सव समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोलछा, महासचिव वीरेंद्र डागा, कोषाध्यक्ष अमित मूणोत, कार्यकारी अध्यक्ष अमर बरलोटा सहित प्रभात फेरी के संयोजक श्री साधुमार्गी समता युवा संघ के मंत्री सिद्धार्थ डागा व वर्धमान नगर जैन श्री संघ के धरम बेगानी, विवेक डागा आदि सदस्य उपस्थित हुए। भगवान महावीर जन्म महामहोत्सव समिति के प्रचार प्रभारी प्रणीत जैन ने उक्त जानकारी दी।

Chhattisgarh