सचिन बघेल सहकारी बैंक अध्यक्ष बने संचालक मंडल भी बहाल

सचिन बघेल सहकारी बैंक अध्यक्ष बने संचालक मंडल भी बहाल


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 13 मार्च । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव-कवर्धा के अध्यक्ष पद के लिए सचिन बघेल को न्यायालयीन आदेश के तहत फिर से उन्हें बैंक अध्यक्ष के पद पर पदभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए है। इनके साथ ही निर्वाचित 12 बैंक संचालक मंडल के सदस्य भी बहाल होकर वे अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिव बघेल एवं 12 बैंक संचालक मंडल सदस्य को हटाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सबसे नजदीकी नवाज खान को अध्यक्ष बना दिया था।

सचिन बघेल द्वारा हाईकोर्ट में मामला ले जाया गया जहां सुनवाई हो रही थी। सचिन बघेल जिन्हे अपने 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करना था प्रदेश में सरकार बदलते ही उनका डेढ़ वर्ष का कार्यकाल शेष होने के बावजूद कांग्रेस सरकार ने उन्हें पद से हटाकर संचालक मंडल को भी बंद कर दिया था। आज सचिन बघेल जिला सरकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव पहुंचकर अपने अध्यक्ष पद के लिए जारी आदेश के प्रति देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

वरिष्ठ भाजपा नेता सचिन बघेल ने अध्यक्ष पद के लिए जारी आदेश की प्रतिलिपि के आधार पर कहा कि उन्होंने आज बैंक में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है तथा 12 सदस्यीय संचालक मंडल भी बहाल हो गया है अत: पदभार ग्रहण शीघ्र ही करेंगे। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया गया तथा डेढ़ वर्ष पूर्व ही अध्यक्ष पद से हटाकर संचालक मंडल को भंग कर दिया था। श्री बघेल ने कहा वे अपने जिम्मेदारी निभाएंगे तथा राज्य सरकार व केंद्र सरकार की किसानों के लिए बनाई गई योजनाओं, कार्यक्रमों को लेकर काम करेंगे। वहीं दूसरी ओर श्री बघेल के अध्यक्ष बनने पर भाजपा नेता सर्वश्री रमेश पटेल, आकाश जैन, बंटी, आभा तिवारी सहित बड़ी संख्या में पार्टीजनों, पदाधिकारियों, ग्रामवासियों, किसान व किसान नेताओं सहित बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी उन्हें बधाई दी।

Chhattisgarh