बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ़) 15 मार्च 224/- :- जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आज यहाँ कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में में आयोजित हुई। सदस्य सचिव व कार्यपालन अभियंता लो.स्वा. यांत्रिकी श्री आर के धनंजय द्वारा जल जीवन मिशन की प्रगति से अवगत कराया गया एवं इस दौरान प्रमुख रूप से वर्क आर्डर जिनका निर्माण कार्य अब तक चालू नहीं हुआ है या बंद पड़ा है उनका कार्य निरस्त करने के निर्देश दिए।
*निविदा पश्चात् प्राप्त नल जल योजना, नलकूप खनन कार्य के लिए निविदाकारों की पूर्व योग्यता (PQ ) में पात्रता /अपात्रता एवं न्यूनतम दरों की स्वीकृति व व्यय का अनुमोदन पर चर्चा की गई।इसके अतिरिक्त हर घर जल ग्रामों की संख्या कों बढाने तथा 100 प्रतिशत घरेलु नल कनेक्शन वाले ग्रामों को प्रमाणित करने पर विशेष जोर देने हेतु निर्देशित किया गया तथा फील्ड टेस्ट किट के महत्व पर जानकारी चाही गई । *उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ , कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,महिला एवं बाल विकास अधिकारी,अनुविभागीय अधिकारी वन,कृषि अधिकारी बेमेतरा , जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक जन संपर्क के अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।*