रायपुर (अमर छत्तीसगढ़)
श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड में इस शाश्वत अष्टान्हिक महापर्व मे श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान सिद्धों की आराधना पूजा अर्चना करने का 8 दिवसीय महाआयोजन 17 मार्च रविवार से 24 मार्च 2024 तक किया जा रहा है।
ट्रस्ट कमेटी के मेनेजिग ट्रस्टी नरेंद्र जैन गुरुकृपा एवं अध्यक्ष संजय जैन नायक ने बताया की यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले विजय भईया गुणायत के दिशा निर्देशन पर होगा 17 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे बाजे गाजे के साथ घट यात्रा का आयोजन होगा जिसमे सभी पारंपरिक परिधान जैसे महिलाए साड़ी एवं पुरुष वर्ग कुर्ते पैजामे में शामिल होंगे यह घट यात्रा दिगंबर जैन बड़े मंदिर से प्रारंभ होकर कोतवाली चौक स्थित जैन स्तंभ से होते हुए वापस बड़े मंदिर आएगी तत्पश्चात बोलियो के माध्यम से प्रमुख पात्रों का चयन किया जाएगा साथ ही साथ भूमि शुद्धि के बाद धर्म ध्वजा रोहण सुबह 8 बजे किया जायेगा धर्म ध्वजारोहण कमल कुमार ऋषभ कुमार डॉक्टर अनिता जैन समस्त गोयल परिवार द्वारा किया जायेगा सुबह 8.30 बजे श्री जी का अभिषेक स्वर्ण कलशों द्वारा किया जायेगा साथ ही साथ रिद्धि सिद्धि चमत्कारिक सुख शांति प्रदाता शांति धारा कर श्री सिद्ध चक्र विधान का प्रारंभ किया जायेगा l
जिसमे 17 मार्च को सर्वप्रथम 8 अर्घ्य चढ़ाए जायेंगे विधान पश्चात विधान में भाग लेने वाले समस्त इंद्र इंद्राणी साधार्मिक बंधुओ के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई है जिसके पुण्यार्ज नरेंद्र कुमार जैन श्रीमती अरुणा जैन गुरुकृपा परिवार द्वारा रखी गई है।