राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 16 मार्च। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल ने कार्यभार ग्रहण के साथ आज बैंक के संचालक मंडल की पहली बैठक ली। बैठक में संचालक मंडल के सदस्य उपस्थित थे। श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ शासन व केंद्र शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं किसान संबंधित योजनाओ कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की। उल्लेखनीय है कि बैंक के नए कार्यपालन अधिकारी श्री चंद्राकर ने भी अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के संचालक मंडल की बैठक सचिन सिंह बघेल की अध्यक्षता में आज आयोजित की गई, जिसमे राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना धान खरीदी, कृषकों को ऋण वितरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर सार्थक निर्णय लिया गये।
भारत सरकार द्वारा भारत सरकार के राष्ट्रीय सहकारिता मंत्रालय, राष्ट्रीय बीज निगम एवं अन्य विभागों द्वारा समितियों के माध्यम से जन औषधि केन्द्र, जनसेवा केन्द्र, एलपीजी गैस सिलेण्डर आदि महत्वपूर्ण जनकल्याण कारी कार्य संपादित किये जाने संबंधी दिये गये निर्देश के लिए संचालक मंडल द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार व्यक्त किया गया। बैठक में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं बैंक संचालक सदस्य शशीकांत द्विवेदी, एवं अन्य संचालक सदस्य श्रीमती लक्ष्मी चंद्राकर, राधेलाल साहू, गुहराराम बंजारे, रामकृष्ण चंद्रवंशी, सुरजेराम देवागंन, हरसिंह पुरामे, अरूण साहू, मिथलेश दुबे, श्रवण जंघेल, मिनेश साहू उपस्थित थे। बैठक के पूर्व बैंक अध्यक्ष श्री बघेल को किसान व बैंक से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों न भी उन्हें बधाई दी। किसानों ने भी मुलाकात की।