खरियार रोड(अमर छत्तीसगढ) 16 मार्च। नगर की सेवाभावी संस्था पहल के द्वारा 17 मार्च दिन रविवार को बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
बाल गोपाल हॉस्पिटल रायपुर के चिकित्सकों की टीम इस स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवा प्रदान करेंगे। पहल के संयोजक राकेश जैन ने बताया नवजात से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों के विभिन्न प्रकार की बीमारी के लिए डॉ. अशोक भट्टर बाल गोपाल हॉस्पिटल के नेतृत्व में 10 से भी अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम यहां पर पहुंचेगी। जिसमें वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ,बच्चों के हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्पीच थेरेपी, मानसिक रोग सलाहकार, फिजियोथैरेपी एवं अन्य अनेक विशेषज्ञ इस स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित रहकर बच्चों का उपचार करेंगे l
गणपति पैलेस में आयोजित होने जा रहे की स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए श्याम केशरवानी, नितिन जैन, अंकुर जैन, भोज साहू, गेंद लाल साहू लेखराम साहू पप्पू सिंह गोलू, साहू नंदकुमार कलार, राकेश ठाकुर, लोकेश यादव, मूलचंद साहू, काशी माझी, वेद राम राऊत सहित अनेक लोग अपनी सहयोग प्रदान कर रहे हैं l
बच्चों के उपचार के लिए नगर में पहली बार इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ परिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, लगभग 100 से भी अधिक बच्चों के जांच हेतु अग्रिम पंजीयन किए जा चुके हैं एवं स्वास्थ्य शिविर में तत्काल मौके पर पहुंचने वाले मरीजों का भी पंजीयन करके उन्हें उचित से उचित स्वास्थ्य परामर्श संस्था के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस शिविर को सफल बनाने के लिए समाजसेवी संस्था पहल खरियार रोड के समस्त सदस्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचार प्रसार करते हुए जोर शोर से जुटे हुए हैं।