श्याम प्रभु का रंग रंगीला फागुन महोत्सव 20 मार्च को, सावन नागदा के भजनों की होगी धूम

श्याम प्रभु का रंग रंगीला फागुन महोत्सव 20 मार्च को, सावन नागदा के भजनों की होगी धूम

हनुमान श्याम मंदिर में सजा है भव्य दरबार

राजनंदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 19 मार्च। खाटू वाले श्याम प्रभु का फागुन महोत्सव फागुन शुक्ल एकादशी को पूरे देश में बड़ी श्रद्धा , भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया जाता है । इस वर्ष 20 मार्च को फागुन शुक्ला एकादशी को संस्कारधानी नगरी में श्याम महोत्सव के उपलक्ष में श्री राम दरबार समिति द्वारा संचालित श्री हनुमान श्याम मंदिर में खाटू वाले श्याम प्रभु का भव्य फागुन महोत्सव मनाये जाने हेतु व्यापक तैयारियां की गई है ।
श्री राम दरबार समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह कोठारी , पूर्व अध्यक्ष संजय भोजानी एवं आयोजन से जुड़े राजेश शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री हनुमान श्याम मंदिर में श्याम प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा होने के पश्चात प्रतिवर्ष रंग रंगीला फागुन महोत्सव बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया जा है । इस वर्ष फागुन महोत्सव के पावन अवसर पर आज 20 मार्च को रात्रि 08:15 बजे से इंदौर के सुप्रसिद्ध श्याम सेवक सावन नागदा अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से अमृत गंगा प्रवाहित करेंगे । महोत्सव को भव्यता प्रदान करने पूरे मंदिर परिसर को भव्य स्वरूप में सजाया गया है । इस दौरान श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा , अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी , छप्पन भोग लगाया जाएगा । भजन के दौरान इत्र , केशर , गुलाब जल एवम फूलो की होली खेली जाएगी । आयोजन समिति ने श्रद्धालु भक्त माता – बहनों एवम बंधुओं से आग्रह किया है कि इस धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें ।
प्रेषक :
अशोक लोहिया

Chhattisgarh