शराब की अवैध बिक्री पर कड़ी नजर रखें और लगातार कार्रवाई करें: कलेक्टर श्री शर्मा *
*बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ़) 21 मार्च 2024 /- लोकसभा आम निर्वाचन और होली के त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा आदि की दृष्टि से कलेक्टर रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने आज गुरुवार को ज़िला मुख्यालय कोबिया स्थित देशी मदिरा वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में संधारित पंजियों की जांच की। वेयर हाउस में संग्रहित मदिरा स्कंध का सत्यापन किया गया। कलेक्टर श्री शर्मा ने उपलब्ध देशी मदिरा के मूल्य, देशी मदिरा भंडारण क्षमता आदि की जानकारी ली। दुकान के आसपास स्वच्छता बनाए रखने की बात कही । *
वेयर हाउस में लगे समस्त सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में पाए गए, जिसके माध्यम से देशी मदिरा स्कंध पर सतत निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर ने आबकारी अधिकारियों को निर्वाचन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शराब की अवैध बिक्री पर कड़ी नजर रखें और लगातार कार्रवाई करें। निरीक्षण के दौरान अपर डॉ अनिल बाजपेयी, सीएसपी श्रीमती ज्योति सिंह, ज़िला आबकारी अधिकारी श्री नितिन खण्डूजा, आबकारी विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने साफ सफाई बनाए रखने एवं दीवारों में पेंट करवाने को कहा, साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री साहू द्वारा निर्देशित किया गया कि लाइटिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें । साथ ही मदिरा दुकान का संचालन लाइसेंस शर्तों के अनुसार निर्धारित समय तक ही करें। किसी भी व्यक्ति को निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में मदिरा का विक्रय ना करें एवं समस्त अभिलेख प्रतिदिन अध्ययन रूप से संधारित करें ।
ज़िला आबकारी श्री खण्डूजा ने बताया कि ज़िले में देशी-विदेशी मदिरा की कुल 16 दुकान है। जिसमें 5-5 देशी व विदेशी मदिरा और 6 केम्पोस्टिक मदिरा दुकान है। विदेश मदिरा सीधे दुकान में आती है।बता दें कि निर्वाचन के दौरान आबकारी विभाग द्वारा सतत करवाई की जा रही है और देशी मदिरा के अलावा विदेशी मदिरा की अवैध बिक्री पर पर भी कार्रवाई की जा रही है।