रतनपुर(अमर छत्तीसगढ) 21 मार्च।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा क्षेत्र में चाकूबाज़ी व गुंडागर्दी के विरुद्ध तत्काल एवं कठोर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके पालन के लिए उक्त घटनाओं को रोकने हेतु क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण किया जा रहा है। दिनांक 20.03.2024 को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली कि शनिचरी चौक रतनपुर में एक व्यक्ति धारदार चाकू रखा है, व महामाया चौक रतनपुर में भी एक व्यक्ति आने जाने वाले लोगों को बटनदार चाकु दिखाकर डरा धमका रहा है।
उक्त सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण) श्री मती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय को अवगत कराया गया। उनके मार्ग दर्शन में प्रशिक्षु भापुसे अजय कुमार थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु टीम को मौके पर भेजा गया। जहां शनिचरी चौक से आरोपी यशवंत सोनी उर्फ दद्दु सोनी निवासी मदारबाड़ा, रतनपुर व महामाया चौक से रवि सारथी उर्फ कटप्पा निवासी रामनगर, रतनपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त व्यक्तियों के कब्जे से 1- 1 धारदार व बटनदार चाकू जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की गई है। फ़िलहाल गिरफ़्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।