राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़), 27 मार्च । महीनों से अपने पेट दर्द से परेशान एक महिला डॉ. कुमुद मोहबे मेमोरियल हॉस्पिटल जांच हेतु पहुंची । डॉ .सुरभि ने जब जांच की तो पता चला कि समस्या आसान नहीं है । महिला के गर्भाशय में बड़ी गांठ होने की जानकारी मिलने के बाद उसकी सर्जरी ही एक मात्र इलाज था । अंततः ऑपरेशन के द्वारा गांठ निकालकर उसे दर्द से छुटकारा दिलाया गया ।
स्थानीय बल्देव बाग स्थित डॉ.कुमुद मोहबे मेमोरियल हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ (गाइनोकोलाजिस्ट ) डॉ. सुरभि मोहबे के पास एक ऐसी महिला इलाज हेतु पहुंची जो कई महीनों से पेट दर्द से परेशान चल रही थी । महिला से चर्चा के बाद कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा था । दर्द की वजह से उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी । दर्द का कारण जानने के लिए आवश्यक जांच प्रक्रिया शुरू की गई । जांच में यह बात पता चली कि महिला के गर्भाशय में एक बड़ी गांठ है । डॉ . सुरभि ने बताया कि गांठ की साइज 28×26×15 सेंटीमीटर थी । इस तरह के केस बहुत कम मरीजों में पाए जाते हैं । सबसे बड़ी समस्या खून की कमी के रूप में भी पाई गई । मरीज महिला खेमिन बाई ( 45 ) निवासी एल बी नगर के शरीर में महज 5 ग्राम खून था ।
समदा हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट डॉ. निखर जैन से चर्चा कर ऑपरेशन के दौरान डीजे स्टेंट लगाने का विचार किया गया । इस हेतु पहले महिला को 12 यूनिट खून चढ़ाया गया । मरीज का खून ओ नेगेटिव होने से उसकी पूर्ति में भी कठिनाई आई ,किंतु उसका इंतजाम कर लिया गया । डॉ . निखर जैन के साथ डॉ . खूंटे एवं डॉ . सुरभि मोहबे की टीम ने सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर उक्त महिला को न केवल दर्द से निजात दिलाई वरन उसकी जान बचाकर परिजनों को राहत पहुंचाई ।