राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 28 मार्च। शहर में पली बढ़ी सुरभि कृष्ण श्रीवास्तव की बालीवुड हिन्दी फिल्म बंगाल 1947 “ ए सागा आफ लव एंड सेपरेशन “ 29 मार्च को रिलीज होने वाली है।
सुरभि की पूरी पढ़ाई राजनंदगाँव में ही हुई है। थियेटर और नाटकों का सफ़र भी राजनांदगाँव में ही रहा। बंगाल 1947 का नाम पहले शबरी का मोहन था और सुरभि इस फिल्म में शबरी की भूमिका में नजर आएगी। यह एक प्रेम गाथा है जो विभाजन के वक्त के बंगाल क्षेत्र के हालातों पर आधारित है । विभाजन के दर्द को बयान करती यह फिल्म अन्य कई मुद्दों पर भी बात करती है और उस वक़्त के बंगाल के दर्द वहां के जनमानस और उनकी संस्कृति को दर्शाती है । बंगाल की पारंपरिक वेशभूषा और वहाँ के प्रख्यात बाउल गीतों का समावेश इस फिल्म में देखने को मिलेगा ।
इस फिल्म के निर्देशक आकाश आदित्य लामा ने फिल्म गदर में बतौर एसोसिएट डायरेक्टर काम किया था , उसके बाद डायरेक्टर के रूप में उन्होंने फिल्में बनायी । तौबा तेरा जलवा जिसने अमीषा पटेल लीड रोल में थी हाल ही में प्रदर्शित हुई है ।
इस फिल्म में नायिका और नायक के रूप में दिखेंगे सुरभि और अंकुर । गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी प्राइमरी कास्ट हैं फ़िल्म की । साथ ही मुख्य भूमिका में हैं ओमकार दास मानिकपुरा “नत्था” जो आमिर खान की फिल्म पीपली लाइव में लीड रोल में थे। साथ ही है आदित्य लाखिया जिन्हें आपने लगान, कभी हाँ कभी ना जैसी अन्य बड़ी बालीवुड फिल्मों में मुख्य भूमिका में देखा होगा ।बस्तर से आने वाला लड़का जो बचपन का प्यार गाने से सुर्ख़ियों में रहा सहदेव भी आपको फिल्म में देखने को मिलेगा । इसके साथ ही और भी कई दिग्गज कलाकार हैं जो फिल्म में दिखेंगे।
फिल्म २०२२ के नवंबर- दिसंबर महीने में शूट हुई छत्तीसगढ़ के अलग अलग क्षेत्रों में और अब बन कर तैयार है दार्शकों के सामने आने के लिए। फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ में हुई है पर पूरी टेक्निकल टीम मुंबई से थी और कुछ बंगाल से परंतु स्थानीय कलाकारों को फिल्म में मौक़ा दिया गया है।
सुरभि ने अपनी शिक्षा के साथ कत्थक सीखा था और कालेज में आने के बाद सृजन रंग यात्रा के साथ नाटकों में हिस्सा लेने लगी । उसके बाद हीरा मानिकपुरी जो नेशनल स्कूल आफ ड्रामा से पढ़े हुए हैं उनके साथ ट्रेनिंग की। लाक डाउन में सारा काम रुकने के बावजूद वह आनलाइन आडिशन देती रही और प्रिपरेशन करती रही । बंगाल 1947 के बाद 2023 में सुरभि ने एक और फ़िल्म “लाली “ में बतौर मुख्य नायिका काम किया है, यह फिल्म भी जल्द ही आप सभी के सामने आएगी । इस वक्त सुरभि फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट आफ़ इंडिया , पुणे में चयनित होने के बाद वहाँ से ही एक्टिंग की शिक्षा ले रही हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म स्कूल से ही नसीरुद्दीन शाह , शबाना आजमी , राजू हिरानी, संजय लीला भंसाली , राजकुमार राव , जयदीप अहलावत जैसे कलाकार निकले हैं। सुरभि छत्तीसगढ़ से चयनित हुई पहली लड़की है ।
1947,, फिल्म की शूटिंग खैरागढ़, पखानजूर और कवर्धा में मुख्यत : हुई है जो बंगाल विभाजन के दर्द पर आधारित हैं। यह बालीवुड के नामचीन डायरेक्टर आकाश आदित्य लामा की फिल्म है।
यह फिल्म कलकत्ता मेंअंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखाई और सराही गई है।
इस फ़िल्म में प्रमुख भूमिका निभाई है सुरभि श्रीवास्तव, अंकुर अरमाम, डॉक्टर अनिल रस्तोगी, आदित्य लाखिया, डाक्टर योगेन्द्र चौबे, विक्रम ओंकार दास मानिकपुरी आदि। इस फिल्म के निर्देशक आकाशदित्य लामा ने बताया की 29 मार्च को इस फिल्म का प्रदर्शन देश के मुख्य सिनेमा घरों में होने वाला है। सुरभि छत्तीसगढ़ की पहली महिला कलाकार है,जो बॉलीवुड की फिल्म में लीड एक्ट्रेस है।