रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 29 मार्च। कांग्रेस पार्टी के तत्वॉधान में नारी न्याय महालक्ष्मी गारंटी योजना को महिला माता बहनों को जागरुक करने और अवगत कराने के तहत रायपुर दक्षिण विधानसभा में हरदेव लाला मंदिर टिकरापारा के सामने रायपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय द्वारा अवगत कराया गया । इस योजना में साल में एक लाख रु महीने में 8333 की राशि प्रत्येक महिलाओं को प्रदान किया जाएगा । इस अवसर पर विकास उपाध्याय ने वर्तमान मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई बेरोजगारी के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए कहा की सरकार 9 साल के कार्यकाल में महंगाई आसमान छू रही है और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है ।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाकर जनविरोधी की सरकार को हटाना है। कार्यक्रम को पूर्व महापौर प्रमोद दुबे शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने भी संबोधित किया संचालन सतनाम सिंह पनाग ने किया। आभार प्रदर्शन समीर अख्तर ने किया!इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता महिलाएं एवं नागरीक उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मदन तालेड़ा सुमीत दास देवेंद्र यादव रोहित साहू झूमुख निषाद हेमू डेकाटे संतोष बाघमार प्रवेश नसरे उपस्थित थे।